Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PHC Recruitment 2023: आज है पटना उच्च न्यायालय में 550 सहायक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख

    PHC Recruitment 2023 बिहार में स्नातक पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट। पटना उच्च न्यायालय द्वारा 550 सहायकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं आवेदन की यह प्रक्रिया आज 7 मार्च को समाप्त हो जाएगी।

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 07 Mar 2023 09:04 AM (IST)
    Hero Image
    PHC Recruitment 2023: इच्छुक उम्मीदवार बिना देरी किए आधिकारिक वेबसाइट, patnahighcourt.gov.in पर तुरंत अप्लाई करें।

    एजुकेशन डेस्क। PHC Recruitment 2023: पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। पटना उच्च न्यायालय में सहायक (समूह ख) के पांच सौ से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया आज यानि मंगलवार, 7 मार्च 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे पटना उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट, patnahighcourt.gov.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। बता दें कि पटना हाई कोर्ट असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 फरवरी को शुरू हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - SSC Selection Post Phase 9: केंद्र सरकार का युवाओं को होली गिफ्ट, 5369 सरकारी नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी

    PHC Recruitment 2023: पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

    पटना उच्च न्यायालय में सहायक भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री ली हो और साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर अप्लीकेशन में से कम से कम छह माह का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जहां आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। हालांकि, बिहार राज्य के मूल-निवासी विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमानुसार छूट दी जानी है।

    यह भी पढ़ें - SBI Recruitment 2023: होली पर एसबीआई का तीन सरकारी नौकरी भर्तियों का ऑफर, सैलरी सालाना 40 लाख तक

    यह भी पढ़ें - Delhi High Court Recruitment 2023: दिल्ली उच्च न्यायालय में 127 पर्सनल असिस्टेंट भर्ती हेतु आवेदन शुरू