Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Havaldar Bharti 2026:  बिहार पुलिस हवलदार क्लर्क के पदों पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां देखें पात्रता सहित अन्य जानकारी

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 12:34 PM (IST)

    बीपीएसएससी की ओर से बिहार पुलिस हवलदार क्लर्क के पदों पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार 02 फरवरी तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवे ...और पढ़ें

    Hero Image

    Bihar Havaldar Bharti 2026: न्यूनतन आयु 18 वर्ष निर्धारित।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) की ओर से बिहार पुलिस हवलदार क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 02 जनवरी से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवारों के पास हवलदार क्लर्क के पदों पर आवेदन करने का यह एक सुनहरा मौका है। बता दें, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से हवलदार क्लर्क के कुल 64 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर 02 फरवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयु-सीमा

    उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 अगस्त, 2025 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी।

    शैक्षणिक योग्यता

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

    कैसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से कक्षा दसवीं के स्तर पर हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स आदि विषयों से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ ही लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सफल घोषित नहीं किए जाएंगे।

    पीईटी परीक्षा का पैटर्न

    शारीरिक दक्षता परीक्षा भी 100 अंकों के लिए आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट के अंदर 1.6 किलोमीटर दौड़ और महिला उम्मीदवारों को 5 मिनट के अंदर एक किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी। इसके साथ ही 25 अंकों के लिए गोला फेंक और 25 अंकों के लिए ऊंची कूद का आयोजन किया जाएगा।

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस 100 रुपये निर्धारित की गई है।

    यह भी पढ़ें: Haryana Police Recruitment 2026: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल के 5 हजार से ज्यादा पदों पर रजिस्ट्रेशन इस दिन से शुरू, यहां से कर सकेंगे अप्लाई