कौन हैं आईपीएस स्वीटी सहरावत, जो BPSC प्रोटेस्ट में पुलिस ऑपरेशन का कर रहीं नेतृत्व, पढ़ें डिटेल
बिहार में सीसीई एग्जाम को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस बल ने छात्रों पर पानी की बौछारें की और साथ ही लाठीचार्ज भी किया। इस ऑपरेशन का नेतृत्व आईपीएस स्वीटी सहरावत कर रही हैं ऐसे में वे चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आप यहां से आईपीएस स्वीटी सहरावत की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में सीसीई प्रारंभिक परीक्षा को पुनः करवाए जाने को लेकर प्रोटेस्ट जारी है। रविवार को छात्रों ने गांधी मैदान में एकत्र हुए और जेपी गोलंबर की ओर मार्च किया। इस आंदोलन को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई। पुलिस ऑपरेशन का नेतृत्व स्वीटी सहरावत ने किया, जो इस साल की शुरुआत से पटना सेंट्रल की प्रभारी हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की ओर से छात्रों पर पानी की बौछारें की गई और साथ ही लाठीचार्ज भी किया गया।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एसपी सिटी स्वीटी सहरावत ने कहा, "हमने प्रदर्शनकारी छात्रों से जगह खाली करने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी. हमने उनसे यह भी कहा कि वे अपनी मांगें रख सकते हैं और हम इसके लिए तैयार थे." सुनो। हालांकि, उन्होंने हमें धक्का दिया, जिसके बाद हमने उन पर पानी की बौछारें कीं'' इस प्रकरण के चलते आईपीएस लोगों की नजरों में आ गईं।
कौन हैं आईपीएस स्वीटी सहरावत
आईपीएस स्वीटी सहरावत बिहार कैडर की अधिकारी हैं। वह औरंगाबाद जिले की मूल निवासी हैं। उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है। भारतीय पुलिस सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने एक डिजाइन इंजीनियर के रूप में भी काम किया है। लेकिन बाद में उनका इसमें मन नहीं लगा और उन्होंने आईपीएस बनने के अपने पिता के सपने को पूरा करने का फैसला किया, जिसके कारण उन्होंने अपना इंजीनियरिंग करियर छोड़ दिया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और सफल होकर आईपीएस ऑफिसर बन गई।
बीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा पुनः करवाने से किया मना
बीपीएससी की ओर से पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर पुनः परीक्षा करवाए जाने को लेकर मना किया जा चुका है। इसके चलते बिहार में छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
केवल एक सेंटर पर होगा दोबारा से एग्जाम
नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक राज्य के एक परीक्षा केन्द्र बापू परीक्षा परिसर, पटना के संबंध में जिलाधिकारी पटना से प्राप्त प्रतिवेदन एवं अन्य सोशल मीडिया पर प्रसारित विडियो क्ल्पि एवं अन्य प्रमाणों के आधार पर परीक्षा का आयोजन दोबारा से किया जायेगा। परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी 2025 को किया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।