WBCAP Merit List 2025: स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी, यहां www.wbcap से करें चेक
पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा परिषद (WBSCHE) की ओर से पश्चिम बंगाल केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया (WBCAP) के जरिये स्नातक में दाखिले के लिए (WBCAP Merit List) जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने स्नातक में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन किया था अब वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट में अपना नाम और आवंटित कॉलेज और कोर्स का नाम देख सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा परिषद (WBSCHE) की ओर से पश्चिम बंगाल केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया (WBCAP) के जरिये स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए 07 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार पश्चिम बंगाल में स्नातक कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, अब वे आधिकारिक वेबसाइट www.wbcap पर जाकर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में अपने नाम के साथ-साथ कॉलेज और कोर्स का नाम भी देख सकते हैं।
WBCAP Merit List 2025: ऐसे करें मेरिट लिस्ट चेक
मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.wbcap पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर “Student Login" सेक्शन पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करें।
- इसके बाद मेरिट लिस्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
- इसे डाउनलोड करने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
मेरिट लिस्ट में इनकी जांच जरूर करें
जिन उम्मीदवारों ने कक्षा बारहवीं के बाद स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे मेरिट लिस्ट में अपना नाम, कॉलेज का नाम और कोर्स के नाम की जांच ध्यान से करें। इसके अतिरिक्त, जिन भी उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल है, वे निर्धारित समय पर आवंटित सीट को स्वीकार करने के बाद दाखिले लेने की प्रक्रिया को तय समय पर पूरा कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।