UPTET Exam Date 2025: यूपीटीईटी परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी (UPTET) के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा अगले साल 29 व 30 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: अगर आप भी उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर बनकर छात्रों का मार्गदर्शन करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी (UPTET) के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, इस भर्ती परीक्षा का इंतजार अभ्यर्थियों को तीन साल से था। लेकिन आधिकारिक अधिसूचना के तहत आयोग द्वारा जल्द ही यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। जो अभ्यर्थी यूपीटीईटी (UPTET) परीक्षा की तैयारी कर रहे है, वे पिछले साल जनवरी में इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। एग्जाम शेड्यूल से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.upessc.up.gov.in पर जाकर विजिट भी कर सकते हैं।
इस दिन होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी (UPTET) का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 29 व 30 जनवरी, 2026 को किया जाएगा। इसके अलावा, पीजीटी की लिखित परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर, 2025 और टीजीटी की परीक्षा 18 व 19 दिसंबर, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। बता दें, इससे पिछली बार यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी, 2022 को किया गया था। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश में यूपीटीईटी परीक्षा अगले साल जनवरी माह में आयोजित कराई जाएगी।
परीक्षा पैटर्न
यूपीटीईटी की परीक्षा में दो पेपर होते है। पेपर-1 कक्षा पहली से पांचवीं के लिए और पेपर-2 कक्षा छठी से आठवीं के लिए आयोजित कराया जाता है। पेपर-1 में उम्मीदवारों से बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन और गणित विषय से 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है। पेपर-2 में उम्मीदवारों से बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषा से 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है। बता दें, इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।