RRB NTPC Admit Card 2025: जल्द ही जारी होगा एनटीपीसी यूजी का एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से (NTPC UG CBT-1) भर्ती परीक्षा का आयोजन 07 अगस्त से 09 अगस्त 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से (NTPC UG CBT-1) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जा सकता है। बोर्ड की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक एनटीपीसी यूजी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाने है। इसलिए बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड कल यानी 03 अगस्त, 2025 को जारी किए जा सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित क्रेडेंशियल को पहले ही संभालकर रखें, ताकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय आपको कोई परेशानी न हो।
इस दिन होगी परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से एनटीपीसी यूजी सीबीटी-1 भर्ती परीक्षा का आयोजन 07 अगस्त से 09 अगस्त के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 11558 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
RRB NTPC Admit Card 2025: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
एनटीपीसी यूजी सीबीटी-1 भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर Login को क्लिक करना होगा।
- इसके बाद निर्धारित क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
एडमिट कार्ड में इनकी करें जांच
एनटीपीसी यूजी सीबीटी-1 भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसमें अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा का नाम, परीक्षा की तिथि व समय, परीक्षा केंद्र का नाम आदि की जांच अच्छे से कर लें। साथ ही सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा वाले दिन निर्धारित समय से एक या दो घंटे पहले पहुंचने का प्रयास करें, अन्यथा देरी होने पर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।