Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSSC Range Officer 2025: रेंज ऑफिसर भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी, एडमिट कार्ड इस दिन आएगा

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 01:56 PM (IST)

    बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से रेंज ऑफिसर भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल के साथ-साथ एडमिट कार्ड की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। यह परीक्षा 24 अगस्त को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी। साथ ही एडमिट कार्ड 08 अगस्त को जारी कर दिए जाएंगे।

    Hero Image
    BPSSC Range Officer 2025: यहां देखें पूरी डिटेल्स।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना (BPSSC) की ओर से वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अगर आप भी (BPSSC Range Officer-2025) परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप जल्द ही इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बीपीएसएससी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक रेंज ऑफिसर की भर्ती परीक्षा 24 अगस्त, रविवार को दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से लेकर 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। ऐसे में अगर आपने भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया हैं, तो आप जल्द ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

    बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक अधिसूचना के तहत रेंज ऑफिसर की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले 8 अगस्त, 2025 को जारी कर दिए जाएंगे। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर निर्धारित क्रेडेंशियल का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा, उम्मीदवारों को यह भी सुचित किया जाता है कि आयोग की ओर से किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवार समय से पहले ही अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें।

    इस समय करना होगा प्रवेश

    बीपीएसएससी की ओर से रेंज ऑफिसर की भर्ती परीक्षा 24 अगस्त को दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से पहले पहुंचना अनिवार्य है। आधिकारिक अधिसूचना के तहत सुबह की पाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 8.30 बजे और दोपहर की पाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 12.30 बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में पहली पाली के लिए अंतिम प्रवेश 09.30 बजे तक और दूसरी पाली के लिए अंतिम प्रवेश 13.30 तक ही दिया जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें। 

    यह भी पढ़ें: UPSSSC Junior Assistant Result 2022: जूनियर असिस्टेंट का फाइनल रिजल्ट जारी, परीक्षा में 1259 उम्मीदवार हुए सफल