UPSSSC Junior Assistant Result 2022: जूनियर असिस्टेंट का फाइनल रिजल्ट जारी, परीक्षा में 1259 उम्मीदवार हुए सफल
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSC) ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे अब वे अपने क्रेडेंशियल को लॉगिन करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSC) की ओर से कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यह रिजल्ट यूपीएसएसएससी ने पूरे तीन साल बाद जारी किया है। बता दें, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया साल 2022 में शुरू की गई थी, जिसके तहत कुल 1262 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार किए गए थे। फिलहाल आयोग की ओर से कुल 1259 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जबकि तीन पद अभी रिक्त है। ऐसे में जो उम्मीदवार कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना अनिवार्य होगा।
इतने चरणों में हुआ चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया गया है। परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारो को जल्द ही आयोग की ओर से नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
वर्ग अनुसार सफल हुए उम्मीदवारों का विवरण
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 1259 उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया गया है। जारी आधिकारिक अधिसूचना के तहत सामान्य वर्ग के कुल 512 उम्मीदवार, अनुसूचित जाति के कुल 257 उम्मीदवार, अनुसूचित जनजाति के कुल 257 उम्मीदवार, ओबीसी वर्ग के कुल 338 उम्मीदवार और ईडब्ल्यूएस के कुल 125 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
पीडीएफ फॉर्म में रिजल्ट
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, यूपीएसएसएससी की ओर से कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में जारी कर दिया गया है, रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार पीडीएफ में अपने रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।