CLAT 2026 Registration: यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए क्लैट रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां देखें जरूरी योग्यता
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT UG PG 2026 Registration) के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 अगस्त से शुरू कर दी गई है। जो उम्मीदवार स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिला लेना चाहते हैं वे इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बारहवीं कक्षा का प्रमाण-पत्र और एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में शामिल होना चाहते है, वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर (CLAT UG PG 2026 Registration) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 01 अगस्त से क्लैट-2026 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही क्लैट-2026 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2025 निर्धारित की गई है।
इस डेट को होगी परीक्षा
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। यह परीक्षा 07 दिसंबर को एक पाली में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
CLAT 2026 Registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
CLAT UG PG 2026 Registration के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर "CLAT 2026 Registration" लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी व शैक्षणिक योग्यता को ध्यान पूर्वक भरें।
- अब स्कैन दस्तावेज और निर्धारित फीस का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
क्लैट क्या है
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है, जो कानून में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए आयोजित कराई जाती है। इस प्रवेश-परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी या एलएलएम कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
जरूरी योग्यता
पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स में दाखिला लेने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा, एलएलएम कोर्स में दाखिला लेने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों के पास एलएलबी की डिग्री हो या वे एलएलबी के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।