IIM CAT Registration 2025: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन आज से स्टार्ट, इस दिन होगी परीक्षा
भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से IIM CAT Registration आज से स्टार्ट हो गए है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 13 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे जिन्होंने अपनी स्नातक पूरी कर ली हो।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी आईआईएम (IIM) की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गए हैं। अगर आप भारतीय प्रबंधन संस्थान से एमबीए की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर (Common Admission Test 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 13 सितंबर, 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस दिन होगी कैट परीक्षा
भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर मोड में 30 नवंबर, 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 05 नवंबर से 30 नवंबर के बीच जारी कर दिया जाएगा। साथ ही यह परीक्षा देशभर के 170 शहरों में आयोजित की कराई जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पांच परीक्षा केंद्रों का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा।
कौन कर सकते हैं आवेदन
कॉमन एडमिशन टेस्ट में शामिल होने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक पूरा किया हो। साथ ही एससी, एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को स्नातक में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
रजिस्ट्रेशन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। एससी, एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1300 रुपये और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 2600 रुपये निर्धारित की गई है।
IIM CAT Registration 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए उम्मीदवार स्वयं अप्लाई कर सकते हैं। यहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स बताए गए है।
- कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर ईमेल और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी व शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को दर्ज करें।
- अब हस्ताक्षर, फोटो व निर्धारित स्कैन दस्तावेज को अपलोड करें।
- निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: IGNOU Admission 2025: इग्नू में एडमिशन के लिए लास्ट डेट एक बार फिर बढ़ी, यहां देखें रजिस्ट्रेशन करने का तरीका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।