Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU Admission 2025: इग्नू में एडमिशन के लिए लास्ट डेट एक बार फिर बढ़ी, यहां देखें रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 11:56 AM (IST)

    इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मुक्त विश्वविद्यालय ने July Session-2025 में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब छात्र IGNOU Admission 2025 के लिए 15 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले रजिस्ट्र्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी। यहां देखें पूरी डिटेल्स।

    Hero Image
    IGNOU Admission 2025: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की ओर से जुलाई सत्र-2025 में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने जुलाई सत्र-2025 के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, अब वे तय तिथि 15 अगस्त, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इग्नू की ओर से इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई की गई थी। आधिकारिक अधिसूचना के तहत अब छात्र इग्नू में ओडीएल या ऑनलाइन कोर्सेज के लिए 15 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। छात्र सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU Admission 2025: ऐसे करें दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन

    इग्नू में जुलाई सत्र-2025 में एडमिशन लेने के लिए छात्र घर बैठे स्वयं ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टेप्स बताए गए है, जिनकी मदद से आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।

    • दाखिला लेने के लिए सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
    • अब वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म को भरकर निर्धारित शुल्क को जमा करें।
    • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    इन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट

    इग्नू में जुलाई सत्र-2025 में एडमिशन लेने के लिए छात्र डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें, जुलाई सत्र में 300 से अधिक कोर्स उपलब्ध है, जिसमें 48 (बीए, बीकॉम, बीबीए) के लिए, 75 कोर्स (एमए, एमएससी, एमबीए) के लिए और अन्य कोर्स स्नातक, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट आदि के लिए उपलब्ध है। 

    यह भी पढ़ें: NTA SWAYAM Exam 2025: एनटीए ने जारी किया जुलाई सेशन का एग्जाम शेड्यूल, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा