NTA SWAYAM Exam 2025: एनटीए ने जारी किया जुलाई सेशन का एग्जाम शेड्यूल, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) जुलाई सेशन के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अगर आपने भी परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से संबंधित अन्य डिटेल्स देख सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) जुलाई सेशन के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार जुलाई सेशन एग्जाम शेड्यूल का इंतजार कर रहे थे, अब वे जल्द ही एनटीए की ओर से आयोजित स्वयं परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बता दें, स्वयं एक ऑनलाइन पोर्टल है, जहां युवाओं, छात्रों व पेशेवरों के कौशल को निखारने के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स की पेशकश की जाती है। यह ऑनलाइन कोर्स, एनसीईआरटी, आईआईटी, आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा युवाओं के कौशल और उनकी रचनात्मकता को विकसित करने के लिए पेश किए जाते है।
इस दिन होगी परीक्षा
एनटीए की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के तहत स्वयं जुलाई सेशन की परीक्षा 11, 12, 13 और 14 जुलाई, 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी। अगर आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, तो आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर समय-समय पर परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न
एनटीए की ओर से इस वर्ष कुल 594 विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं किया गया है। बता दें, पिछले वर्ष एनटीए की ओर से कुल 65 पेपर आयोजित कराए गए थे, जिसके लिए लगभग 2226 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था और 1864 उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।