UPTAC Round 1 Seat Allotment 2025: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी, यहां देखें चेक करने का तरीका
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) की ओर से UPTAC काउंसलिंग 2025 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब उम्मीदवार दाखिला लेने के लिए अगले चरण में भाग ले सकेंगे। उम्मीदवारों को (Freeze/Float) का विकल्प का चयन करने के बाद निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) की ओर से UPTAC काउंसलिंग 2025 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट का ब्रेसब्री से इंतजार था, अब वे आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाकर राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते है। राउंड-1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन एप्लीकेशन 2025 का ररिजस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करन
ऐसे करें राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट चेक
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज “UPTAC BTech Round 1 Allotment Link” पर क्लिक करें।
- अब JEE Main 2025 एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अकाउंट को लॉगिन करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
काउंसलिंग रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया
सीट को स्वीकार करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारो को राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट देखने के बाद (Freeze/Float) का विकल्प का चयन करना होगा। इसके बाद सीट को कंफर्म करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए फीस 20,000 रुपये और एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए 12,000 रुपये फीस निर्धारित की गई है। बता दें, फीस जमा करने की अंतिम तिथि 01 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है। साथ ही यदि उम्मीदवार ऑनलाइन फीस का भुगतान करने में विफल हो जाते हैं, तो वे काउंसलिंग प्रक्रिया के किसी भी चरण में भाग लेने के लिए योग्य नहीं होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।