RRB NTPC: आरआरबी एनटीपीसी यूजी एग्जाम के लिए Mock Test लिंक एक्टिव, एग्जाम की तैयारियों को कर लें मजबूत
आरआरबी की ओर से एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट एग्जाम की तैयारियों को परखने एग्जाम पैटर्न एवं तरीके से अवगत करवाने के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है। परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी मॉक टेस्ट देकर एग्जाम के तौर तरीकों से परिचित हो सकते हैं। परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क नई दिल्ली। आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम का आयोजन 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। एग्जाम में अब कुछ ही दिन बचे हैं और में परीक्षा की तैयारियों को परखने एवं एग्जाम के तरीके से अवगत करवाने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव दिया गया है।
एग्जाम में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से से आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर मॉक टेस्ट लिंक पर क्लिक करके कंप्यूटर आधारित परीक्षा के बारे में परिचित हो सकते हैं।
कैसे दें मॉक टेस्ट
- मॉक टेस्ट देने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- होम पेज पर मॉक टेस्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्टर्ड आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन कर लें।
- इसके बाद मॉक टेस्ट देकर एग्जाम फॉर्मेट, एग्जाम की अन्य डिटेल चेक कर लें।
संशोधित एग्जाम डेट जारी
आरआरबी की ओर से एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट एग्जाम के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया गया है। साझा की गई डिटेल के मुताबिक एग्जाम का आयोजन 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 (19 दिनों) तक आयोजित की जाएंगी।
एग्जाम सिटी स्लिप हो चुकी जारी
आरआरबी एनटीपीसी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप उम्मीदवारों के लिए डाउनलोड के लिए जारी की चुकी हैं। अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।
RRB NTPC Exam City Download Link
परीक्षा पैटर्न
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से जनरल अवेयरनेस विषय से 40 सवाल, मैथमेटिक्स से 30 प्रश्न और जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग विषय से 30 सवाल पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जायेगा। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थी परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तुक्का लगाने से बचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।