Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC ESE Final Result: इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, upsc.gov.in पर करें चेक

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 10:17 AM (IST)

    यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए फाइनल रिजल्ट की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। आयोग की ओर से परिणाम का एलान कर दिया गया है। यह नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज किए गए हैं। परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। बता दें कि लिखित परीक्षा का आयोजन जून में किया गया था।

    Hero Image
    UPSC ESE Final Result 2024: यूपीएससी ने आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए नतीजे

    एजुकेशन डेस्क,नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीएससी ने नतीजो का एलान आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर किया है। रिजल्ट की राह देख रहे कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। साथ ही कैंडिडेट्स की लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 206 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई है। इनमें, सिविल इंजीनियरिंग में 92, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 18 और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 26 कैंडिडेट्स की अनुशंसा की गई है। साथ ही 70 E&T उम्मीदवारों की सिफारिश की है। बता दें कि सामान्य वर्ग में अनुशंसित उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक है। यह संख्या 71 हैं। इसके बाद ओबीसी (59), एससी (34), ईडब्ल्यूएस (22) और एसटी (20) हैं। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेसबाइट पर विजिट करना होगा। 

     UPSC ESE Topper List 2024: सिविल इंजीनियरिंग में रोहित धोंडगे रहे पहले स्थान पर  

    इस परीक्षा में सिविल इंजीनियरिंग में रोहित धोंडगे ने परीक्षा में टॉप किया है, जबकि हर्षित पांडे और लक्ष्मीकांत क्रमशः परीक्षा में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। डी मदनकुमार चौथे और अमन प्रताप सिंह पांचवें पोजिशीन पर रहे हैं। बता दें किस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 251 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    UPSC ESE Final Exam Result 2024:  जून में आयोजित हुई थी सिविल इंजीनियरिंग लिखित परीक्षा 

    यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए लिखित परीक्षा जून में आयोजित किया गया था। इसके बाद साक्षात्कार या व्यक्तित्व परीक्षण अक्टूबर-नवंबर में कंडक्ट कराए गए थे। वहीं, अब आयोग ने फाइनल नतीजो की घोषणा कर दी है। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से नतीजो की जांच कर सकते हैं। 

    How to check UPSC ESE Final Exam Result 2024: यूपीएससी सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा का फाइनल रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो 

    यूपीएससी सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा का फाइनल परिणाम देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध ईएसई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक लिंक खुलकर आ जाएगा। इस पीडीएफ में उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल होंगे, जिसमे कैंडिडेट्स आपने रोल नंबर चेक कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: UPSC Exam Calendar 2025: अप्रैल में NDA और मई में होगी सिविल सेवा परीक्षा, संशोधित एग्जाम कैलेंडर जारी