UPSC Exam Calendar 2025: अप्रैल में NDA और मई में होगी सिविल सेवा परीक्षा, संशोधित एग्जाम कैलेंडर जारी
कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2025 की अधिसूचना 19 फरवरी को जारी होगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 होगी। लिखित परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। कंबाइंड Geo साइंटिस्ट (प्रारंभिक) परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा 21 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। upsc.gov.in पर अभ्यर्थी फुल कैलेंडर देख सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 25 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। एनडीए एवं NA एग्जाम (I) अप्रैल के महीने में कंडक्ट कराई जाएगी। इन परीक्षाओं सहित अन्य एग्जाम की तिथियों की घोषणा यूपीएससी की ओर से जारी हुए रिवाइज्ड एनुअल एग्जाम कैलेंडर में कर दी गई है। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इस सूचना की जांच कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी हुए रिवाइज्ड एनुअल एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक, सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा और भारतीय वन सेवा प्रारभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी, 2025 से शुरू की जाएगी। 11 फरवरी, 2025 तक आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा 25 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (मेंस) परीक्षा 2025 16 नवंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी
UPSC Revised Exam Annual Calendar 2025: ये हैं परीक्षाओं की तिथियां
-भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025, 16 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी।
- कंबाइंड Geo-साइंटिस्ट (प्रीलिम्स) परीक्षा 9 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।
-एनएडी एवं एनए (I) परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी।
- एनएडी एवं एनए (II) परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर, 2025 को किया जाएगा।
-सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 25 मई, 2025 को किया जाएगा।
-सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त, 2024 को आयोजित की जाएगी।
I.E.S./I.S.S, CDS Exam Date 2025: इस तारीख से शुरू होगी सीडीएस सहित अन्य एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया
I.E.S./I.S.S परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 फरवरी, 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च, 2025 तक है। यह परीक्षा 20 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी। सीडीएस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 11 दिसंबर, 2024 को जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2024 है। परीक्षा 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। वहीं, CDS परीक्षा (II) 2025 का नोटिफिकेशन 28 मई को जारी होगा। दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 जून, 2025 तक चलेगी। लिखित परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर, 2025 को किया जाएगा।
बता दें कि यह दूसरी बार है, जब यूपीएससी वार्षिक कैलेंडर 2025 को संशोधित किया गया है। इसके पहले अगस्त में परीक्षा की तिथियों संशोधित किया जा चुका है। परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे अब बदले हुए कैलेंडर के मुताबिक अपनी तैयारी करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।