Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC CMS 2025: कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन नोटिफिकेशन जारी, इस डेट तक करें आवेदन, 705 पदों पर होगी भर्ती

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 12:41 PM (IST)

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाली सभी महिला अभ्यर्थी एवं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी जाति/अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग व्यक्तियों को को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। हालांकि ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए फीस सबमिट करनी होगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 11 मार्च 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैा।

    Hero Image
    UPSC CMS Exam 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर करें परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही, इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।अप्लाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले, सभी उम्मीदवारों को अपना वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रोफाइल बनाना होगा। इसके बाद, अपना एप्लीकेशन प्रोसेस कंप्लीट कर पाएंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च, 2025 है। बता दें कि इस साल CMS एग्जाम के माध्यम से कुल 705 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC CMS 2025 Important Date: ये हैं परीक्षा से जुड़ी अहम तिथियां 

    यूपीएससी सीएमएस अधिसूचना जारी होने की तारीख- 19 फरवरी, 2025

    यूपीएससी सीएमएस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत -19 फरवरी, 2025

    यूपीएससी सीएमएस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 11 मार्च, 2025

    यूपीएससी सीएमएस आवेदन फॉर्म में सुधार करने की शुरुआत- 12 मार्च, 2025

    यूपीएससी सीएमएस 2025 आवेदन फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख-18 मार्च, 2025 तक

    UPSC CMS 2025 Vacancy Details: वैकेंसी डिटेल्स

    जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 705 पदों पर होने वाली भर्ती में असिस्टेंट डिवीजन मेडिकल ऑफिसर, रेलवे में 450 पोस्ट को भरा जाएगा। इसके अलावा, मेडिकल ऑफिसर जनरल ड्यूटी में 226 और न्यू दिल्लीMunicipal काउंसिल में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 9 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

    UPSC Combined Medical Service Examination2025 Notification: हेल्पलाइन नंबर भी जारी

    इस परीक्षा फॉर्म से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी के गेट 'सी' के पास सुविधा काउंटर से संपर्क कर सकते हैं या फिर व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271/011-23381125/011- 23098543 पर कार्य दिवसों पर 1000 बजे से 1700 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं। 

    UPSC Combined Medical Service Examination Application Fee 2025: ये देनी होगी परीक्षा के लिए फीस 

    यूपीएससी सीएमएस 2025 परीक्षा के लिए ओवदन करने वाले कैंडिडेट्स को बतौर आवेदन शुल्क 200 रुपये देने होंगे। परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन केरने के लिए 12 मार्च, 2025 को विंडो ओपन होगी। इस दौरान, अभ्यर्थियों को निर्धारित सेक्शन में चेंज करने का मौका दिया जाएगा। आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 18 मार्च, 2025 तक का समय दिया जाएगा।  साथ ही परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: UPSC CSE Notification Out: सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 11 Feb तक करें आवेदन; 979 पदों पर होगी भर्ती