Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC CSE Notification Out: सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 11 Feb तक करें आवेदन; 979 पदों पर होगी भर्ती

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 02:59 PM (IST)

    सिविल सेवा परीक्षा 2025 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदकों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को तय अवधि में निर्धारित सेक्शन में बदलाव करना होगा। एक बार करेक्शन विंडो बंद होने के बाद अभ्यर्थियों को दूसरा मौका आवेदन पत्र में सुधार करने का नहीं दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाएगा।

    Hero Image
    UPSC CSE 2025: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर करें आवेदन

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आज, 22 जनवरी, 2025 को सीएसई परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद ही परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स 11 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर पाएंगे। सीएसई परीक्षा का आयोजन 25 मई, 2025 को किया जाएगा। आइए जानते हैं, सीएसई परीक्षा फॉर्म भरने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC CSE 2025 Notification: जानिए कौन कर सकता है सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन

    सिविल सेवा परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आवेदक को किसी मान्यता यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। फाइनल ईयर के कैंडिडेट्स भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता और एज लिमिट सहित परीक्षा से जुड़ी अन्य शर्तों और नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले नोटिफिकेशन से ही डिटेल्स प्राप्त हो सकेगी। 

    UPSC CSE 2025 Registration 2025: ये होनी चाहिए सिविल सेवा परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की आयु 

    सिविल सेवा परीक्षा फॉर्म भरने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 और अधिकतम एज लिमिट 32 साल रखी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट मिलेगी। 

     इस परीक्षा के माध्मय से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) समेत अन्य सेवाओं में अधिकारियों की भर्ती की जाती है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में तीन चरण होते हैं। पहले प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जाता है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होता है। इसके बाद, मेन एग्जाम में सफल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू में शामितल होना होता है। 

    पिछले साल फरवरी में जारी हुआ था नोटिफिकेशन 

    यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन 14 फरवरी, 2024 को जारी किया गया था। परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 मार्च, 2024 थी। वहीं, कैंडिडेट्स को 6 मार्च, 2024 से आवेदन पत्र में करेक्शन का मौका दिया गया था। आवेदकों 12 मार्च, 2024 तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकते थे। साल 2024 में सीएसई परीक्षा के माध्यम से 1056 पदों पर नियुक्तियां की गई थीं। 

    यह भी पढ़ें: UPSC: बिना कोचिंग के यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की करनी है तैयारी तो ये टिप्स करेंगे मदद, करें चेक

    comedy show banner
    comedy show banner