Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC CDS 1 Admit Card 2025: यूपीएससी ने सीडीएस एग्जाम एडमिट कार्ड किए जारी, 13 अप्रैल को होगी परीक्षा

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 08:50 AM (IST)

    यूपीएससी सीडीएस- 1 एग्जाम एडमिट कार्ड के साथ-साथ अभ्यर्थियों को अपने साथ एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी लेकर आना होगा। इसके तहत अभ्यर्थी वोटरआईडी कार्ड पासपोर्ट या फिर आधार आईडी कार्ड में से कोई भी दस्तावेज लेकर आ सकते हैं। उम्मीदवारों को निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर एंट्री लेनी होगी। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    Hero Image
    UPSC CDS 1 Admit Card 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुए परीक्षा प्रवेश पत्र

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम 2025 (CDS 1 Admit Card 2025) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यूपीएससी ने यह हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज किया गया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें। परीक्षार्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी प्रवेश पत्र की ई-कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC CDS 1 Admit Card 2025: यूपीएससी सीडीएस- 1 एग्जाम एडमिट कार्ड में ये डिटेल्स होंगी मेंशन

    यूपीएससी सीडीएस-1 एग्जाम एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को नाम, रोल नंबर, माता-पिता का नाम, परीक्षा केंद्र, सीडीएस परीक्षा शहर, टाइम टेबल और परीक्षा दिवस के निर्देश सहित अन्य जानकारी शामिल होगी।

    UPSC CDS 1 Admit Card 2025: यूपीएससी सीडीएस-1 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    यूपीएससी सीडीएस-1 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले परीक्षार्थियों को सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर उपलब्ध 'एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें। यहां, एक नया पेज खुलेगा। 'यूपीएससी सीडीएस 1 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर उपलब्ध सभी निर्देश पढ़ें। यहां, पंजीकरण संख्या या रोल नंबर चुनें और विवरण दर्ज करें। अब सीडीएस 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसमें सभी विवरणों को ध्यान से देखें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें और इसे सुरक्षित रखें।

    UPSC CDS 1 Exam 2025: 13 अप्रैल को आयोजित होगी यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा

    यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा 2025 13 का आयोजन अप्रैल, 2025 को किया जाएगा। यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 14 सितंबर को कराई जाएगी। यूपीएससी सीडीएस 1 2025 परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इसके अलावा, एनएडीए, एनए परीक्षा भी 13 अप्रैल, 2025 को ही की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए  अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

    यह भी पढ़ें: NDA NA Admit Card 2025: यूपीएससी जल्द जारी कर सकता है एनडीए एनए-1 एडमिट कार्ड, इस डेट में होना है एग्जाम