UPPSC RO/ARO Exam: 27 जुलाई को सिंगल शिफ्ट में होगा यूपी आरओ/एआरओ प्रीलिम्स एग्जाम, आयोग ने जारी की डेट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन प्रदेश के 75 जिलों में किया जाएगा। एग्जाम से कुछ दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार यूपी आरओ एआरओ भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 27 जुलाई, 2025 को किया जाएगा। एग्जाम सिंगल शिफ्ट में सुबह 9 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक कराया जाएगा। परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाकर इससे जुड़ा नोटिस पोर्टल पर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि कैंडिडेट्स लंबे समय से इस एग्जाम की डेट का इंताजर कर रहे थे। दरअसल, पहले यह परीक्षा 11 फरवरी, 2024 को कराया गया था। लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद, इस परीक्षा को 6 माह के भीतर कराने की बात कही गई थी। हालांकि, ऐसा हो नहीं सका। इसके बाद से अभ्यर्थी लगतार एग्जाम डेट की राह देख रहे थे।
इसके बाद, इस एग्जाम को दिसंबर, 2024 में कई शिफ्ट में कराने की घोषणा की गई थी , जिसके चलते अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई थी। वहीं, अब फाइनली आयोग ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। साथ ही यह सिंगल पाली में कराने का एलान किया है।
UPPSC: सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल भी हुआ जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ/एआरओ एग्जाम के अलावा, सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा का भी शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी नोटिस के अनुसार, यह एग्जाम 23 से 26 मार्च, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में कंडक्ट कराई जाएगी। इसके अनुसार, पहली पाली सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी, जो कि दोपहर डेढ़ बजे समाप्त होगी। दूसरी पाली दोपहर 2 से 5 बजे तक कराई जाएगी। इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस चेक करके डिटेल में शेड्यूल जान सकते हैं। साथ ही समझ सकते हैं कि किस दिन पर कौन से सब्जेक्ट का एग्जाम कराया जएगा। इस एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट सेव करके एग्जाम के लिए रख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।