UPPSC RO ARO Admit Card: यूपी आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द हो सकते हैं जारी, इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से UPPSC RO ARO Admit Card 2025 आज यानी 17 जुलाई को डाउनलोड के लिए जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर पाएंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को करवाया जाना है। एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए जारी किये जायेंगे। ऐसे में अनुमान है कि आज 17 जुलाई को उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से UPPSC RO ARO Admit Card Download के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। हालांकि, इस बारे में अभी तक ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है ,प्रवेश पत्र जारी होते ही आवेदनकर्ता लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
केवल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
सभी अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि यूपीपीएससी की ओर से एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन ही जारी किये जायेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को ऑफलाइन/ डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जायेंगे।
प्रवेश पत्र कैसे कर सकेंगे डाउनलोड
यूपी आरओ एआरओ प्रीलिम एडमिट कार्ड जारी होते ही आप केवल 4 स्टेप्स को फॉलो करके स्वयं ही डाउनलोड कर सकेंगे।
- स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
- स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3: अब आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करना होगा।
- स्टेप 4: इसके बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
एक दिन एवं एक पाली पर संपन्न होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आरओ- एआरओ भर्ती परीक्षा का आयोजन एक दिन एवं एक शिफ्ट में करवाया जायेगा। एग्जाम 27 जुलाई को होगा। परीक्षा के लिए शिफ्ट टाइमिंग सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 1:30 तक रहेगी। अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले रिपोर्ट करना होगा। तय रिपोर्टिंग टाइम के बाद किसी भी अभ्यर्थी को सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उम्मीदवार एडमिट कार्ड से प्राप्त कर पाएंगे।
पैटर्न
इस परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। पेपर 1 में बहुविकल्पीय प्रकार के 140 सवाल पूछे जायेंगे जिसे हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जायेगा। इसके आलावा पेपर 2 जनरल स्टडीज विषय का होगा जिसमें कुल 60 सवाल पूछे जायेंगे। पेपर 2 हल करने के लिए 1 घंटे यानी की 60 मिनट का समय दिया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।