AIIMS CRE Recruitment 2025: एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए आवेदन स्टार्ट, 10th, 12th, ITI से लेकर ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं अप्लाई
एम्स की ओर से कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (AIIMS CRE 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी 10th ITI 12th से लेकर स्नातक डिग्री प्राप्त कर चुके हैं वे इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा की संभावित तिथि 25 एवं 26 अगस्त है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) दिल्ली की ओर से कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (COMMON RECRUITMENT EXAMINATION 2025) के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई से स्टार्ट कर दी गई है। जो अभ्यर्थी देशभर के एम्स, ईएसआईसी, राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली सहित देश के अन्य बड़े हॉस्पिटल में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर भरा जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 निर्धारित है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट होने की तिथि | 12 जुलाई 2025 |
फॉर्म भरने की लास्ट डेट | 31 जुलाई 2025 |
फॉर्म का स्टेटस जारी होने की डेट | 7 अगस्त 2025 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व |
सीबीटी एग्जाम डेट | 25 एवं 26 अगस्त 2025 (संभावित) |
10th से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10th/ 12TH/ ITI/ डिप्लोमा/ स्नातक/ इंजीनियरिंग डिग्रीधारक तक आवेदन कर सकते हैं।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- एम्स सीआरई 2025 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करके Common Recruitment Examination (CRE) पर क्लिक करें।
- अब आपको क्रिएट अ न्यू अकाउंट पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- इसके बाद वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें।
- अंत में फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
कितना लगेगा शुल्क
इस भर्ती परीक्षा में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल एवं ओबीसी वर्ग को शुल्क के रूप में 3000 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 2400 रुपये का भुगतान करना होगा। PDW वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पूर्ण रूप से निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं। अधिक डिटेल हासिल करने के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।