Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Collector Office Vacancy 2025: एमपी कलेक्टर ऑफिस में सरकारी नौकरी पाने का मौका, जल्द करें अप्लाई

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 11:46 PM (IST)

    कार्यालय कलेक्टर दमोह मध्य प्रदेश में ऑफिस असिस्टेंट/ डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई निर्धारित है। भर्ती के लिए पात्रता आयु सीमा सहित अन्य डिटेल इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    MP Collector Office Vacancy 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कलेक्टर कार्यालय दमोह की ओर से ऑफिस असिस्टेंट/ डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। वेबसाइट के साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी सीधे आवेदन पत्र भर सकते हैं।

    फॉर्म भरने के लिए क्या है योग्यता

    • इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का मध्य प्रदेश का स्थानीय निवासी होना चाहिए।
    • न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
    • न्यूनतम तकनीकी योग्यता CPCT का वैध स्कोरकार्ड होना चाहिए।
    • कार्यालय पत्र एवं कार्यालयीन कार्य के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान।
    • डाटा फीडिंग के कार्य की जानकारी
    • दतावेज़ों की स्कैनिंग।
    • एमएस ऑफिस तथा डाटाबेस सॉफ्टवेयर में कार्य करने का तीन साल का अनुभव
    • 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को पोर्टल शुल्क 200 रुपये के साथ GST शुल्क का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी फॉर्म भरने के साथ निर्धारित शुल्क का भुगतान अवश्य करें, बिना फीस के एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

    भर्ती विवरण

    नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से केवल 1 रिक्त पद पर नियुक्ति की जाएगी। यह एक पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। ध्यान रखें कि नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी, नियुक्ति की अवधि 1 वर्ष के लिए वैध होगी। भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवार को पे मेट्रिक्स लेवल 4 के अनुसार 19500 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली जेल वार्डर, PGT समेत अन्य पदों पर आवेदन स्टार्ट, इस तरीके से स्वयं कर सकते हैं अप्लाई