Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC PCS 2025: यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 24 मार्च तक भरें फाॅर्म, 200 पदों पर होगी भर्ती

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 05:47 PM (IST)

    यूपी पीसीएस परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन का मौका 2 अप्रैल 2025 तक दिया जाएगा। कैंडिडेट्स इस अवधि में निर्धारित सेक्शन में बदलाव कर सकते हैं। परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 24 मार्च 2025 है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    UPPSC PCS 2025:200 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (UPPSC PCS 2025) परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज, 20 फरवरी, 2025 से शुरू हो गई है। एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 24 मार्च, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर https://uppsc.up.nic.in पर जाकरआवेदन पत्र भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस परीक्षा के लिए जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, पीसीएस परीक्षा के आवेदन फॉर्म में करेक्शन 2 अप्रैल 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। इस दौरान, कैंडिडेट्स को निर्धारित सेक्शन में ही बदलाव करने का मौका दिया जाएगा। इस साल परीक्षा के माध्यम से कुल कुल 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि, पिछले साल पदों की संख्या ज्यादा थी। आयोग की ओर से जारी वर्ष 2025 कैलेंडर के मुताबिक, पीसीएस प्रीलिम्स 2025 परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा।

    UPPSC PCS 2025 Imp Dates: यूपी पीसीएस परीक्षा से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां

    यूपी पीसीएस 2025 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 20 फरवरी, 2025

    यूपी पीसीएस 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत होने की तारीख- 20 फरवरी, 2025

    यूपी पीसीएस 2025 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 24 मार्च, 2025

    यूपी पीसीएस 2025 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 24 मार्च, 2025

    यूपी पीसीएस परीक्षा 2025 का आयोजन- अक्टूबर 2025

    UPPSC PCS 2025 Exam Fee: यूपी पीसीएस परीक्षा फॉर्म भरने के लिए देनी होगी ये फीस 

    इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 125 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए यह फीस 65 रुपये होगी। दिव्यांगों को फॉर्म भरने के लिए महज 25 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें और फिर आवेदन करें। 

    UPPSC PCS 2025 Exam: इस उम्र तक वाले कर सकते हैं आवेदन

    इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2025 को 21 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से एसडीएम, डीएसपी सब रजिस्ट्रार ट्रांसपोर्ट सहित अन्य पदों पर नियुूक्ति की जाती है। 

    यह भी पढ़ें: UPSC CMS 2025: कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन नोटिफिकेशन जारी, इस डेट तक करें आवेदन, 705 पदों पर होगी भर्ती