Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Exam calendar 2025: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन जल्द ही होंगे शुरू, यहां देखें एग्जाम कैलेंडर

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:34 PM (IST)

    यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस कॉन्स्टेबल के कुल 22605 पदों के लिए आवेदन नवंबर माह से शुरू हो जाएंगे। बता दें यूपीपीआरपीबी की ओर से कॉन्स्टेबल के साथ-साथ पीएसी प्लाटून कमांडर और कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए सहित कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जल्द ही जारी किया जाएगी।

    Hero Image
    UP Police Exam calendar 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से यूपी पुलिस की भर्ती के लिए घोषणा कर दी गई है। जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में पुलिस के पदों पर सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, वे जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन नवंबर माह में आयोजित किया जाएगा। साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के कुल 22605 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पदों पर होगी भर्ती

    यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के साथ-साथ नागरिक पुलिस, पीएसी प्लाटून कमांडर, सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, पुलिस असिस्टेंट एसआई (क्लर्क), पुलिस असिस्टेंट एसआई (अकाउंट्स), सहायक रेडियो परिचालक, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, आरक्षी/पुलिस कॉन्स्टेबल, (नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, महिला आरक्षी, सशस्त्र पुलिस, जेल वार्डर एवं घुड़सवार पुलिस), पुलिस उपनिरीक्षक, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी।

    इस माह होगी परीक्षा

    कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A की परीक्षा कुल 1129 पदों के लिए और पुलिस सब-इंस्पेक्टर (Confidential), पुलिस असिस्टेंट एसआई (क्लर्क), पुलिस असिस्टेंट एसआई (अकाउंट्स) की परीक्षा कुल 921 पदों के लिए अक्टूबर या नवंबर माह में आयोजित कराई जाएगी।

    इस दिन जारी होगा विज्ञापन

    नागरिक पुलिस, पीएसी प्लाटून कमांडर, सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल के कुल 4543 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना अगस्त माह में जारी किए जा चुकी है। इसके साथ ही सहायक रेडियो परिचालक के कुल 44 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A के कुल 1153 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना अक्टूबर और नवंबर में जारी किया जाएगा।

    साथ ही आरक्षी/पुलिस कॉन्स्टेबल (नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, महिला आरक्षी, सशस्त्र पुलिस, जेल वार्डर एवं घुड़सवार पुलिस के कुल 22605 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना नवंबर माह में और पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के कुल 345 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिसंबर माह में जारी किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: MAHA TET 2025: महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो एक्टिव, यहां से करें तुरंत अप्लाई