MAHA TET 2025: महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो एक्टिव, यहां से करें तुरंत अप्लाई
एमएएचए की ओर से महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार MAHA TET 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर जाकर 03 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए फीस अलग-अलग निर्धारित की गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MAHA) की ओर से महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार MAHA TET 2025 की तैयारी कर रहे हैं, अब वे उम्मीदवार एमएएमए टीईटी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 03 अक्टूबर, 2025 तक आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
इस दिन होगी परीक्षा
महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद की ओर से MAHA TET 2025 परीक्षा का आयोजन महाराष्ट्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 23 नवंबर को किया जाएगा। इसके साथ ही एडमिट कार्ड 10 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित कराई जाएगी। कक्षा पहली से पांचवीं के लिए परीक्षा 10:30 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक और परीक्षा कक्षा छठी से आठवीं के लिए 2:30 बजे से शाम से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
MAHA TET 2025: कैसे करें अप्लाई
महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- MAHA TET 2025 परीक्षा में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करें।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
परीक्षा शुल्क
MAHA TET 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य उम्मीदवारों के लिए पेपर-1 के लिए 500 रुपये और पेपर-2 के लिए 800 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके अलावा, एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को पेपर-1 के लिए 250 रुपये और पेपर-2 के लिए 400 का भुगतान करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।