UP Police Constable Exam: योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, कैंसिल की यूपी पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस काॅॅन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन पूरे प्रदेश में 17 और 18 फरवरी 2024 को किया गया था। यह एग्जाम विभिन्न पालियों में कंडक्ट कराई गई थी। इस परीक्षा के लिए करीब 48 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। हालांकि अब यह एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से 60 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को कैंसिल करने की मांग कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी अपडेट है। यूपी सरकार ने इस संबंध में बड़ी कार्रवाई की है। शासन ने 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित भर्ती परीक्षा को रद्द करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, आगामी 6 महीनों के भीतर यह एग्जाम दोबारा कराने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने यह भी कहा है कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। दोषियों के खिलाफ कड़ी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार के इस फैसले ने लाखों तमाम अभ्यर्थियों को राहत दी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है। इसे कैंडिडेट्स नीचे देख सकते हैं।
.@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2024
परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं…
बता दें कि कैंडिडेट्स लंबे समय से दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे। उम्मीदवारों का आरोप था कि परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया था। इसके चलते उम्मीदवारों का कहना था कि एग्जाम दोबारा से कराया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।