Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Constable Exam: योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, कैंसिल की यूपी पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती परीक्षा

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 03:02 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश पुलिस काॅॅन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन पूरे प्रदेश में 17 और 18 फरवरी 2024 को किया गया था। यह एग्जाम विभिन्न पालियों में कंडक्ट कराई गई थी। इस परीक्षा के लिए करीब 48 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। हालांकि अब यह एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से 60 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।

    Hero Image
    UP Police Constable Exam: योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, कैंसिल की यूपी पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती परीक्षा

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को कैंसिल करने की मांग कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी अपडेट है। यूपी सरकार ने इस संबंध में बड़ी कार्रवाई की है। शासन ने 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित भर्ती परीक्षा को रद्द करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, आगामी 6 महीनों के भीतर यह एग्जाम दोबारा कराने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने यह भी कहा है कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। दोषियों के खिलाफ कड़ी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार के इस फैसले ने लाखों तमाम अभ्यर्थियों को राहत दी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है।  इसे कैंडिडेट्स नीचे देख सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कैंडिडेट्स लंबे समय से दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे। उम्मीदवारों का आरोप था कि परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया था। इसके चलते उम्मीदवारों का कहना था कि एग्जाम दोबारा से कराया जाए।   

    यह भी पढ़ें: UP Police Constable Exam 2024: सोशल मीडिया पर वायरल क्वेश्चन पेपर के सबूत 23 फरवरी तक UPPRPB को भेजें

    यह भी पढ़ें: UP Police Paper Leak: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का पेपर लीक होने को लेकर हंगामा, दोबारा परीक्षा कराने की मांग पर अड़े छात्र

     

      

    comedy show banner
    comedy show banner