UP Police Paper Leak: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का पेपर लीक होने को लेकर हंगामा, दोबारा परीक्षा कराने की मांग पर अड़े छात्र
UP Police Bharti Exam को दोबारा कराने की मांग को लेकर छात्रों ने मंगलवार को मोदीनगर तहसील पहुंचकर जमकर हंगामा किया। साथ ही जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें दोबारा परीक्षा कराने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। छात्रों का आरोप है कि कई अभ्यर्थियों के मोबाइल पर पहले ही प्रश्न पत्र पहुंच गए थे। ऐसे में लाखों छात्रों का भविष्य अंधेरे में है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा (UP Police Bharti Exam) को दोबारा कराने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र मंगलवार को मोदीनगर तहसील पहुंचे और जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही लीक हो गया था।
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि कई अभ्यर्थियों के मोबाइल पर पहले ही प्रश्न पत्र पहुंच गए थे। ऐसे में लाखों छात्रों का भविष्य अंधेरे में है। इसलिए परीक्षा दोबारा कराई जाए। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को मोदीनगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें डीएम ने लोगों की शिकायतें सुनी।
Also Read-
92,280 परीक्षार्थियों में 19,997 ने छोड़ी परीक्षा
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 की सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए गाजियाबाद जिले में 44 केंद्र बनाए गए थे। शनिवार और रविवार को दो-दो पाली में आयोजित परीक्षा में 92 हजार से अधिक परीक्षार्थियों में से करीब 20 हजार ने परीक्षा छोड़ दी।
पाली दर पाली परीक्षार्थियों का प्रतिशत घटता रहा और पहले दिन पहली पाली में 86.58 प्रतिशत के मुकाबले दूसरे दिन अंतिम पाली में परीक्षार्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत 77.49 प्रतिशत तक पहुंच गया।
पुलिस भर्ती परीक्षा में रविवार को दोनों पाली में सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से नकलविहीन पेपर कराने के लिए पुलिस-प्रशासनिक टीमें तैनात रहीं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही 44 केंद्रों के लिए 50 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। रविवार को पहली पाली में 22,920 परीक्षार्थियों में 4188 और दूसरी पाली की परीक्षा में 23,920 में 5318 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।
परीक्षा में अनुपस्थित रहने वालों का आंकड़ा दूसरे दिन भी लगातार घटा। पहले दिन शनिवार को पहली पाली में 22,920 में से 3075, दूसरी पाली में 22,920 में 3216 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
रीजनिंग ने लिया ज्यादा समय, जीएस लगा आसान
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षार्थियों ने आसान बताया। खासतौर पर सामान्य ज्ञान को लेकर अभ्यर्थियों के मन में शंका थी कि जीएस सेक्शन कठिन रहेगा, लेकिन वह नियमित अपडेट रहने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी अच्छा रहा।
पेपर में मेटा, चंद्रयान-3, अयोध्या से जुड़े प्रश्न थे। बाकी पालिटी से भी प्रश्नों की संख्या ज्यादा थी। रीजनिंग का सेक्शन विद्यार्थियों के लिए ज्यादा समय लेने वाला लगा तो वहीं अर्थमेटिक व हिंदी माडरेट लगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।