UP Police Constable Exam 2024: सोशल मीडिया पर वायरल क्वेश्चन पेपर के सबूत 23 फरवरी तक UPPRPB को भेजें
कुछ उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया पर परीक्षा (UP Police Constable Exam 2024) का क्वेश्चन पेपर लीक होने के दावे करने के साथ परीक्षा फिर से आयोजित करने की करने की लगातार मांग की जा रही है। इस क्रम में UPPRPB द्वारा ऐसे सभी उम्मीदवारों से क्वेश्चन पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के साक्ष्य शुक्रवार 23 फरवरी 2024 की शाम 6 बजे तक आमंत्रित किए जा रहे हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा राज्य पुलिस में आरक्षी (नागरिक पुलिस) के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए 48 लाख उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा (UP Police Constable Exam 2024) का आयोजन हाल ही में 17 और 18 फरवरी 2024 को किया गया। परीक्षा के आयोजन के बाद बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई कि एग्जाम का सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
हालांकि, कुछ उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया पर परीक्षा (UP Police Constable Exam 2024) का क्वेश्चन पेपर लीक होने के दावे करने के साथ परीक्षा फिर से आयोजित करने की करने की लगातार मांग की जा रही है। इस क्रम में UPPRPB द्वारा ऐसे सभी उम्मीदवारों से क्वेश्चन पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के साक्ष्य आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसके लिए बोर्ड द्वारा आज, 22 फरवरी 2024 को एक बार फिर से अपडेट जारी किया गया है कि उम्मीदवार अपने साक्ष्यों को जारी की गई ईमेल आइडी board@uppbpb.gov.in के माध्यम से शुक्रवार, 23 फरवरी 2024 की शाम 6 बजे तक मेल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - UP Police Paper Leak: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का पेपर लीक होने को लेकर हंगामा, दोबारा परीक्षा कराने की मांग पर अड़े छात्र
UP Police Constable Exam 2024: आंसर-की जल्द हो सकती है जारी
UPPRPB द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 (UP Police Constable Exam 2024) के प्रश्न-पत्र लीक होने के प्रमाणित साक्ष्य आमंत्रित किए जाने की अवधि की समाप्त के बाद अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां (UP Police Constable Answer Key 2024) जारी की जा सकती है। उत्तर-कुंजियों को जारी करने के साथ ही साथ बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर आमंत्रित किया जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की समीक्षा UPPRPB द्वारा सम्बन्धित विशेषज्ञों से कराएगा और इसके बाद फाइनल आंसर-की और नतीजे जारी किए जाएंगे। आधिकारिक अपडेट के लिए उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।