Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Board 10th, 12th Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट घोषि‍त, छात्राओं ने मारी बाजी

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 01:41 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं के र‍िजल्‍ट जारी कर द‍िए हैं। परीक्षार्थी अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in और रिजल्ट पोर्टल upresults.nic.in पर एक्टिव होने वाले लिंक से चेक कर सकेंगे। साथ ही परीक्षार्थी अपना परिणाम जागरणजोश JagranJosh.com पर देख सकते हैं।

    Hero Image
    UP Board 10th, 12th Result 2023 Date, Time: वेबसाइट, results.upmsp.edu.in के साथ-साथ रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर भी चेक कर सकेंगे।

    UPMSP UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं के र‍िजल्‍ट जारी कर द‍िए हैं। परीक्षार्थी अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, results.upmsp.edu.in और रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर एक्टिव होने वाले लिंक से चेक कर सकेंगे। साथ ही, परीक्षार्थी अपना परिणाम जागरणजोश, JagranJosh.com पर देख सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार हाई स्कूल का रिजल्ट 89.78 प्रतिशत रहा, जबक‍ि इंटर का 75.52 प्रतिशत रिजल्ट आया है। इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में बालिकाएं बालकों से आगे हैं। पिछले साल भी छात्राएं आगे थीं। टॉपर्स हाईस्कूल में प्रियांशी सीतापुर ने टॉप किया है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट परीक्षाओं में 75.52 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। 100 वर्षों में पहली बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया गया। इस बार पहली बार 100 प्रतिशत रिजल्ट जारी किया गया। किसी भी विद्यार्थी का रिजल्ट नहीं रोका गया।

    UP Board Result 2023 Class 10, 12: यूपी शिक्षा मंत्री ने दी छात्रों को शुभकानाएं

    हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की घोषणा से पहले उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने राज्य के 58 लाख छात्र-छात्राओं के लिए शुभकामना संदेश दिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा, "प्रिय बच्चों, आज यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हुई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल आ रहा हैI परीक्षा में शामिल हुये सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं! जिन छात्रों का रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक ना हो तब भी उन्हें परेशान नहीं होना है, ज़िंदगी में हर अनुभव की कीमत है, भविष्य में और बेहतर करने के तमाम मौके मिलेंगेI तनावरहित और धैर्य से भरपूर जीवन ही आपके भविष्य को उज्जवल बनायेगा! एक बार फिर सभी होनहार बच्चों को ढ़ेर सारा प्यार!"

    UPMSP 10th, 12th Result 2023: टॉप 10 स्टूडेंट्स को एक-एक लाख रुपये और लैपटॉप

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा हाई स्कूल और इंटर परीक्षाफल की घोषणा के साथ ही साथ ही दोनों ही कक्षाओं में अधिकतम मार्क्स प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। इस लिस्ट में पहले 10 स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को यूपी सरकार द्वारा एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त इन मेधावी परीक्षार्थियों को एक-एक लैपटॉप भी सरकार देगी।

    UP Board High School, Inter Result 2023: कम मार्क्स आने पर करा सकते हैं स्क्रूटिनी

    आज, 25 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की घोषणा के बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट और रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव लिंक से देखे जा सकेंगे। यदि किसी छात्रा या छात्रा को उम्मीद से कम प्राप्तांक मिलते हैं, तो वे अपनी कॉपियों की फिर से जांच या फिर से मूल्यांकन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए यूपीएमएसपी द्वारा ऑनलाइन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजों की घोषणा के बाद उपलब्ध कराया जाएगा। इस विकल्प से परीक्षार्थियों के मार्क्स बढ़ने की संभावना रहती है।

    यह भी पढ़ें - UP Board 10th, 12th Result 2023: उम्मीद से कम मार्क्स आएं तो ऐसे भरे स्क्रूटिनी फॉर्म, बढ़ सकते हैं प्राप्तांक

    UP Board Class 10, 12 Result 2023: कुछ ही घंटों में घोषित होगा परिणाम

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षाओं के परीक्षाफल आज, 25 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। बोर्ड सचिव ने आधिकारिक सूचना सोमवार को जारी करके परिणाम किए जाने का औपचारिक एलान किया था। इसके बाद परिणामों की तारीख और समय के अपडेट का 58 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार समाप्त हो गया। इसी क्रम में परिणाम आज कुछ ही घंटे के बाद जारी कर दिए जाएंगे।

    UP Board 10th, 12th Result 2023 Date, Time: परिणाम आज दोपहर 1.30 बजे 

    यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2023 और यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 की घोषणा की तारीख और समय को लेकर इंतजार समाप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की इस साल आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा आज यानी मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 को की जाएगी। इस सम्बन्ध में आधिकारिक जानकारी परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सोमवार, 24 अप्रैल को दी। बोर्ड सचिव ने बताया कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परीक्षाफल 25 अप्रैल की दोपहर 1.30 बजे घोषित किया जाएगा।

    लेटेस्ट पढ़ें - LIVE UP Board Result 2023 Updates: आज है यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटर परीक्षाफल का दिन, UPMSP अधिसूचना जारी

    UP Board 10th, 12th Result 2023: results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी होगा परिणाम

    इसके साथ ही, यूपीएमएसपी सचिव ने यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की औपचारिक घोषणा के बाद परिणाम चेक करने के विकल्प की भी जानकारी दी। आधिकारिक सूचना के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 को परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, results.upmsp.edu.in के साथ-साथ यूपी सरकार के रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर भी चेक कर सकेंगे। वैकल्पिक तौर पर परीक्षार्थी अपना परिणाम JagranJosh.com पर भी देख सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - LIVE UP Board 10th, 12th Result 2023 Updates: 25 अप्रैल दोपहर 1.30 बजे घोषित होगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट, UPMSP सचिव की घोषणा

    UP Board 10th, 12th Result 2023: अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगा यूपी बोर्ड

    यूपी हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट की 25 अप्रैल को परिणाम घोषित किए जाने बाद यूपी बोर्ड अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगा, जो कि पिछले 10 वर्षो में घोषित सबसे पहले नतीजे होंगे। इससे पहले वर्ष 2019 में यूपी बोर्ड ने परीक्षाफल 27 अप्रैल को घोषित किया था। इसके बाद बोर्ड द्वारा प्रयास किए जा रहे थे कि इस बार परिणाम 27 अप्रैल से पहले घोषित किए जाएं।

    यह भी पढ़ें - UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट पर बड़ी अपडेट, पिछले कुछ सालों में ऐसा रहा 12वीं का पास प्रतिशत