Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 उम्मीद से कम मार्क्स आएं तो भरें स्क्रूटिनी फॉर्म, बढ़ सकते हैं मार्क्स

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 04:06 PM (IST)

    UP Board 10th 12th Result 2023 नतीजों का औपचारिक ऐलान होने के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को परिषद की आधिकारिक वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन results.upmsp.edu.in और यूपी सरकार आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल upresults.nic.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    UP Board 10th, 12th Result 2023: अपनी कापियों की फिर से जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    UP Board 10th, 12th Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए इस साल आयोजित हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की वार्षिक परीक्षाओं के परीक्षाफल आज, 25 अप्रैल 2023 को दोपहर 1.30 बजे घोषित कर दिए जाएंगे। नतीजों का औपचारिक ऐलान होने के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को परिषद की आधिकारिक वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन, results.upmsp.edu.in और यूपी सरकार आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा। इन लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार 58 लाख छात्र-छात्राएं अपना यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 या यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 और विषयवार प्राप्तांक देख पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - LIVE UP Board Result 2023 Updates: यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटर परीक्षाफल आज, कुछ घंटों में समाप्त हो जाएगा नतीजों का इंतजार

    UP Board 10th, 12th Result 2023: उम्मीद से कम मार्क्स आएं तो ऐसे भरे स्क्रूटिनी फॉर्म

    हालांकि, यदि किसी छात्र या छात्रा को यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 में घोषित परिणाम के अंतर्गत विषयवार प्राप्तांक उम्मीद से कम आते हैं तो वह अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच या फिर से मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को स्क्रूटिनी फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म को यूपीएमएसपी द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 20223 की घोषणा के बाद जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएगा। परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर मांगे गए विवरणों को भरकर सबमिट करके और निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान करके यूपी बोर्ड स्क्रूटिनी फॉर्म 2023 ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - UP Board 10th, 12th Result 2023: इंतजार खत्म, कुछ ही घंटों में देखें यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटर परीक्षाफल

    UP Board 10th, 12th Result 2023:स्क्रूटिनी से बढ़ सकते हैं प्राप्तांक

    यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं स्क्रूटिनी फॉर्म 2023 ऑनलाइन सबमिट करने से पहले परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि यूपीएमएसपी के नियमों के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच या फिर से मूल्यांकन के लिए आवेदन करने पर पूर्व घोषित मार्क्स निरस्त हो जाएंगे और जांच या मूल्यांकन के बाद प्राप्त हुए नए मार्क्स ही अंतिम माने जाएंगे। ऐसे में प्राप्तांक घटने या बढ़ने दोनों की संभावना रहती है।