Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP B.Ed Counselling 2025: यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से स्टार्ट, यहां देखें आवेदन करने का तरीका

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:45 PM (IST)

    बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की ओर से उत्तर प्रदेश बीएड काउंसलिंग (UP B.Ed 2025 ) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 30 जुलाई 2025 से शुरू हो गए हैं। काउंसलिंग और च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। काउंसलिंग से संबंधित पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं।

    Hero Image
    UP B.Ed Counselling 2025: यहां देखें काउंसलिंग शेड्यूल।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी की ओर से उत्तर प्रदेश बीएड काउंसलिंग (UP B.Ed 2025 ) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 30 जुलाई, 2025 से शुरू कर दी गई है। परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर यूपी बीएड जेईई के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें, इस वर्ष UP B.Ed के लिए काउंसलिंग दो चरणों में आयोजित कराई जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय से पहले रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें, ताकि उन्हें बाद में कोई परेशानी न हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बीएड काउंसलिंग शेड्यूल

    पहला राउंड

    • रजिस्ट्रेशन शुरू- 30 जुलाई, 2025
    • रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग स्टार्ट- 31 जुलाई, 2025
    • च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि- 12 अगस्त, 2025
    • सीट अलॉटमेंट रिजल्ट- 13 अगस्त, 2025
    • फीस और कॉलेज रिपोर्टिंग- 14 अगस्त से 25 अगस्त, 2025

    दूसरा राउंड

    • रजिस्ट्रेशन शुरू- 27 अगस्त, 2025
    • रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग स्टार्ट- 28 अगस्त, 2025
    • च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि- 31 अगस्त, 2025
    • सीट अलॉटमेंट रिजल्ट- 01 सितंबर, 2025
    • फीस और कॉलेज रिपोर्टिंग- 2 सितंबर, 2025

    ऐसे करें काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

    यूपी बीएड 2025 की काउंसलिंग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी की आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर विजिट करना होगा।
    • अब वेबसाइट के होम पेज पर यूपी बीएड 2025 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद यूपी बीएड 2025 जेईई का क्रेडेंशियल पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
    • अब निर्धारित स्कैन दस्तावेज व फोटो को अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
    • अंत में ऑनलाइन फीस का भुगतान करके इसका एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।

    यह भी पढ़ें: SSC Stenographer Notification 2025: एसएससी ने जारी किया स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी और डी परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल, यहां देखें पूरी जानकारी