Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC Stenographer Notification 2025: एसएससी ने जारी किया स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी और डी परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल, यहां देखें पूरी जानकारी

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 06:55 PM (IST)

    कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी और डी एवं कंबाइड हिंदी ट्रांसलेटर का आधिकारिक रूप से एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 06 07 और 08 अगस्त और 12 अगस्त 2025 को आयोजित कराई जाएगी। एग्जाम से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    SSC Stenographer Notification 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी और डी एवं कंबाइड हिंदी ट्रांसलेटर का आधिकारिक रूप से एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अगर आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, तो अब आप जल्द ही इन भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगें। जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के तहत स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी और डी के पदों पर भर्ती परीक्षा 06, 07 और 08 अगस्त, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। साथ ही एसएससी की ओर से कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर की परीक्षा 12 अगस्त, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा एससी की ओर से विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी। एडमिट कार्ड व परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी और डी परीक्षा पैटर्न

    दो घंटे की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी विषय से 200 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक का नकारात्मक अंकन भी किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को एसएससी की ओर से स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

    स्किल टेस्ट

    स्किल टेस्ट में स्टेनोग्राफर-सी के लिए अभ्यर्थियों को एक मिनट के भीतर 100 शब्द और स्टेनोग्राफर-डी पद के लिए एक मिनट के भीतर 80 शब्दों को टाइप करना होगा। इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए भी बुलाया जाएगा। बता दें, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कुल 30 प्रतिशत अंक, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को परीक्षा में सफल होने के लिए कुल 25 प्रतिशत अंक और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल होने के लिए कुल 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

    यह भी पढ़ें: UPTAC Round 1 Seat Allotment 2025: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी, यहां देखें चेक करने का तरीका