UGC PDF: सोशल साइंसेस और ह्यूमैनिटीज में पीएचडी स्कॉलर पा सकते हैं 22,000 रुपये हर माह पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप
UGC PDF Fellowship विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की डॉ. एस. राधाकृष्णन पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप स्कीम में सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी विषयों पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च करने के लिए 22 हजार रुपये की प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें हर साल एक हजार रुपये की बढ़ोत्तरी भी होती है।

UGC Scholarships: देश भर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी विषयों पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा डॉ. एस. राधाकृष्णन पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप दी जाती है। ह्यूमैनिटीज और लैग्वेज समेत सोशल साइंसेस सब्जेक्ट में पीएचडी कर चुके उम्मीदवारों को आगे के रिसर्च के लिए दी जाने वाली इस फेलोशिप के अंतर्गत निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को हर साल 18 हजार से 22 हजार रुपये की प्रतिमाह की राशि उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही, इसमें 1000 रुपये प्रतिमाह की हर साल बढ़ोत्तरी की जा सकती है।
यूजीसी की इस पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप में जिन उम्मीदवारों ने अपनी पीएचडी थीसिस सबमिट कर दी है लेकिन डॉक्ट्रेट नहीं मिली है, उन्हें इस स्कीम में 16 हजार रुपये प्रतिमाह की ब्रिजिंग फेलोशिप दी जाती है। इसके अतिरिक्त लाभार्थियों को 30 हजार रुपये सालाना की आकस्मिक निधि की भी दी जाती है।
यह भी पढ़ें - UGC PDF Fellowship: हर साल 1000 रिसर्च स्कॉलर पा सकते हैं 22,000 रुपये हर माह पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप
UGC PDF Fellowship: डॉ. एस. राधाकृष्णन पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए योग्यता
डॉ. एस. राधाकृष्णन पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय सामाजिक विज्ञान के विषयों या मानविकी विषयों या भाषा विषयों में पीएचडी की हो। पीएचडी थीसिस जमा कर चुके उम्मीदवार भी इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - UGC RSFMS Fellowship: साइंस में पीएचडी कर रहे रिसर्च स्कॉलर पा सकते हैं 8,000 रुपये हर माह की फेलोशिप
UGC PDF Fellowship: कैसे करें आवेदन?
यूजीसी की डॉ. एस. राधाकृष्णन पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट, ugc.gov.in पर स्कॉलरशिप व फेलोशिप सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इस फॉर्म को भरकर उम्मीदवारों को यूजीसी के नई दिल्ली स्थित ऑफिस में जमा कराना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।