Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SSC Exam Date 2026: मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार एग्जाम डेट जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 10:19 AM (IST)

    एसएससी की ओर से एमटीएस और हवलदार परीक्षा के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी गई है। परीक्षा 04 से 15 फरवरी के बीच आयोजित कराई जाएगी। साथ ही इस परीक्षा के जरि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    SSC Exam Date 2026: इस दिन से शुरू होगी परीक्षा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा के लिए परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने SSC MTS Havaldar 2026 की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। अब वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एमटीएस और हवलदार परीक्षा के लिए एग्जाम डेट देख सकते हैं। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के जरिये कुल 7948 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें एमटीएस के लिए कुल 6810 पद और हवलदार के लिए कुल 1138 पद आरक्षित किए गए हैं।

    ssc mts

     

    इस दिन होगी परीक्षा

    एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ की परीक्षा 04 फरवरी और हवलदार की परीक्षा 23 फरवरी, 2026 को आयोजित कराई जाएगी। इसके साथ ही एमटीएस परीक्षा के लिए सेल्फ स्लॉट प्रक्रिया 15 जनवरी से, 2026 शुरू हो जाएगी।

    परीक्षा पैटर्न

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा दो सेशन में आयोजित कराई जाएगी। सेशन-1 की परीक्षा में उम्मीदवारों से न्यूमेरिकल, गणित और रीजनिंग विषय से 120 अंकों के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। सेशन-2 की परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी विषयों से सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी विषय से 150 अंकों के 50 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों ने हवलदार के पदों पर आवेदन किया है। उनके लिए पीईटी और पीएसटी परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा।

    पीईटी और पीएसटी पैटर्न

    लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार पीईटी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। पुरुष उम्मीदवारों को 15 मिनट के अंदर 1600 मीटर और महिला उम्मीदवारों को 20 मिनट के अंदर एक किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी। इसके साथ ही पीएसटी परीक्षा में उम्मीदवारों की ऊंचाई और वजन का परिक्षण किया जाएगा। पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 157.5 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 152 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। साथ ही महिला उम्मीदवारों का वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: SSC Answer Key 2025: स्टेनोग्राफर सी और डी फाइनल आसंर-की जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड