Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CPO SI Result 2022: घोषित हुए दिल्ली पुलिस और CAPFs में 4300 एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम, देखें रोल नंबर

    SSC CPO SI Result 2022 Delhi Police CAPFs कर्मचारी चयन आयोग ने आमतौर पर सीपीओ परीक्षा के नाम से जाने जाने वाले दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ में एसआइ के पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण में आयोजित पेपर 1 के नतीजों की घोषणा मंगलवार 27 दिसंबर को की।

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 28 Dec 2022 08:55 AM (IST)
    Hero Image
    एसससी सीपीओ एसआइ पेपर 1 रिजल्ट 2022 देखने के लिए लिंक एसएससी की वेबसाइट, ssc.nic.in पर एक्टिव है।

    एजुकेशन डेस्क। SSC CPO SI Result 2022 Delhi Police & CAPFs Announced: एसएससी सीपीओ पेपर 1 2022 में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB) में उप-निरीक्षक (सामान्य ड्यूटी), उप-निरीक्षक (कार्यकारी) महिला/पुरुष के कुल 4300 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन परीक्षा के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित पेपर 1 के नतीजों की घोषणा कर दी है। आमतौर पर एसएससी सीपीओ परीक्षा के नाम से जाने जाने वाले दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआइ पेपर 1 रिजल्ट 2022 की घोषणा मंगलवार, 27 दिसंबर को की गई। इसके साथ ही एसएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, लिखित परीक्षा के आधार पर अगले चरण यानि पीईटी/पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर भी आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना रोल नंबर इस वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं:-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और विभिन्न सीएपीएफ में एसआइ के 4300 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 10 अगस्त 2022 को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जो कि 30 अगस्त तक चली थी। इसके बाद, चयन प्रक्रिया के पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में पेपर 1 का आयोजन 9 से 11 नवंबर 2022 तक किया गया था, जिसके नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए। जिन उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है वे अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) में सम्मिलित होंगे।