Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navy Recruitment 2022: आज है नौसेना में 1500 अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम दिन, इस लिंक से करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 07:25 AM (IST)

    Navy Recruitment 2022 इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। नेवी में सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स और मैट्रिक रिक्रूट्स ...और पढ़ें

    Hero Image
    नेवी अग्निवीर (एमआर या एसएसआर) भर्ती 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर करें।

    एजुकेशन डेस्क। Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी के इच्छुक या नेवी अग्निवीर भर्ती के मौके का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारतीय नौसेना द्वारा अग्निवीर (सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स - एसएसआर और मैट्रिक रिक्रूट्स - एमआर) के कुल 1500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि बुधवार, 28 दिसंबर 2022 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे नेवी के भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि भारतीय नौसेना ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर (एसएसआर-01/2023 बैच) और 10वीं पास कैंडीडेट्स के लिए (एमआर-01/2023 बैच) के लिए अलग-अलग अधिसूचनाएं 25 नवंबर को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर को शुरू की थी और आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर थी। बाद में नौसेना ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 28 दिसंबर कर दिया था।

    यह भी पढ़ें - CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में 1458 हेड कॉन्स्टेबल और एएसआइ भर्ती की अधिसूचना जारी, ऐसे करें आवेदन

    Navy Recruitment 2022: नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए योग्यता

    नौसेना द्वारा जारी अग्निवीर सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स भर्ती अधिसूचना के मुताबिक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ व फिजिक्स और केमिस्ट्री/ बॉयोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस में से कोई एक विषय के साथ न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण की होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2002 और 31 अक्टूबर 2005 के बीच हुआ होना चाहिए। वहीं, मैट्रिक रिक्रूट्स की बात करें करें उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2002 के पहले और 31 अक्टूबर 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें - Govt Jobs: केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों में 12वीं पास के लिए 4500 सरकारी नौकरियां, आवेदन 4 जनवरी तक