RUHS CUET 2025 Round 1 Result: आरयूएचएस राउंड 1 अलॉटमेंट लेटर जारी, यहां से करें डाउनलोड, 22 जून तक लेना होगा प्रवेश
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) की ओर से राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट एवं अलॉटमेंट कॉलेज की लिस्ट जारी कर दी गई है। छात्र तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। कॉलेज में ज्वाइन करने की लास्ट डेट 22 जुलाई निर्धारित है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर की ओर से राउंड 1 काउंसिलिंग के लिए 1st अलॉटमेंट रिजल्ट (ROUND-1 ALLOTMENT LETTERS) जारी कर दिया गया है। काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स तुरंत ही RUHS की ऑफिशियल वेबसाइट ruhscuet2025.com पर जाकर अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी अलॉटमेंट रिजल्ट एवं अलॉटमेंट कॉलेज का लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप सीधे इसे प्राप्त कर सकते हैं।
22 जून तक ज्वाइन करने का मौका
अलॉटमेंट रिजल्ट एवं कॉलेज अलॉटमेंट लेटर छात्र ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर लें। एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को आवंटित संस्थान में 22 जुलाई 2025 तक रिपोर्ट/ ज्वाइन कर सकते हैं।
अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने की स्टेप्स
- आरयूएचएस 1st अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले पोर्टल ruhscuet2025.com पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका अलॉटमेंट लेटर स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - IB ACIO 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO II पदों पर भर्ती का एलान, 3717 पदों के लिए आवेदन 19 जुलाई से होंगे स्टार्ट
पासवर्ड भूलने पर करें यह काम
अगर कोई छात्र अपना पासवर्ड भूल गया है तो वे ऑफिशियल वेबसाइट पर Forgot Password लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद वे रोल नंबर, फॉर्म नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फॉर्म नंबर भी भूल गए हैं तो इसी पेज पर Forgot Form No.? पर क्लिक करें मोबाइल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ या अपना नाम एवं माता का नाम दर्ज करके भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
एडमिशन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी छात्र हेल्प डेस्क नंबर 0141- 2795527 पर प्रातः 10.00 बजे से शाम 5.00 तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप WhatsApp No. +91-8949639893 या ईमेल ruhscuet2025@ruhsraj.org के माध्यम से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।