Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IB ACIO 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO II पदों पर भर्ती का एलान, 3717 पदों के लिए आवेदन 19 जुलाई से होंगे स्टार्ट

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 03:38 PM (IST)

    मिनिस्ट्री एवं होम अफेयर्स की ओर से इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड 2 के 3717 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और इसमें भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से 19 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक आवेदन पत्र भर सकेंगे।

    Hero Image
    IB ACIO 2025 भर्ती की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंटेलिजेंस ब्यूरो में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। मिनिस्ट्री एवं होम अफेयर्स की ओर से इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड 2 के पदों पर बंपर भर्ती का एलान किया गया है। शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई से स्टार्ट की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्टार्ट होते ही ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 अगस्त 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3717 पदों पर होगी भर्ती

    इस भर्ती के माध्यम से IB ACIO II / Executive के कुल 3717 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से अनरिजर्व के लिए 1537 पद, ओबीसी के लिए 946 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 442 पद, एससी के लिए 566 पद और एसटी वर्ग के लिए 226 पद आरक्षित हैं।

    योग्यता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की लेटेस्ट जानकारी 19 जुलाई को विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के साथ जारी की जाएगी।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को फीस के रूप में 650 रुपये एवं एससी, एसटी और पीएच वर्ग को 550 रुपये शुल्क जमा करना होगा। आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकेगी।

    कैसे होगा चयन

    इस भर्ती में चयन के लिए पहले उम्मीदवारों को टियर 1 व टियर 2 एग्जाम में भाग लेना होगा। दोनों ही चरणों में उम्मीदवारों को निर्धारित अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को टियर-3 एग्जाम/ इंटरव्यू/ पर्सनैलिटी टेस्ट में भाग लेना होगा। अंत में सभी चरणों के आधार पर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की जाएगी। अंतिम लिस्ट में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों को ही रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- AIIMS CRE Recruitment 2025: एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए आवेदन स्टार्ट, 10th, 12th, ITI से लेकर ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं अप्लाई