Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB ALP Result 2025: आरआरबी एएलपी टियर-1 रिजल्ट जल्द हो सकता है घोषित, CBT-2 की शुरू कर दें तैयारियां

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 02:02 PM (IST)

    आरआरबी की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए जल्द ही रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। जो अभ्यर्थी CBT 1 में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको अगले चरण CBT 2 में शामिल होना होगा। इसलिए अभ्यर्थी अभी से टियर 2 एग्जाम की तैयारियां शुरू कर दें। इस भर्ती के माध्यम से कुल 18799 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    Hero Image
    RRB ALP Result 2025 कभी भी हो सकता है घोषित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए सीबीटी-1 का आयोजन 25 से 29 नवंबर 2024 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद से अब अभ्यर्थियों को RRB ALP Tier 1 result जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरबी की ओर से नतीजे जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर घोषित कर दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBT-2 एग्जाम की शुरू कर दें तैयारियां

    जो अभ्यर्थी पहले चरण की परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे केवल वे ही टियर-2 एग्जाम में भाग लेने के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को लगता है कि वे भर्ती के अगले चरण के लिए पास हो जायेंगे वे अभी से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-2) एग्जाम की तैयारियां शुरू कर दें ताकी आसानी से एग्जाम क्रैक हो सके।

    सीबीटी-2 एग्जाम पैटर्न

    सीबीटी-2 एग्जामिनेशन में बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 175 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र दो भागों में होगा। पहले भाग में उम्मीदवारों से 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए 90 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। दूसरे भाग में अभ्यर्थियों से 75 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए 60 मिनट का समय दिया जायेगा। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रहेगा, ऐसे में अगर आपको कोई उत्तर आपको पूर्ण रूप से न मालूम हो तो तुक्का लगाने से बचें। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।

    कैसे चेक कर सकेंगे RRB ALP CBT 1 Result

    • आरआरबी एएलपी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको CEN 01/2024 पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद अगले पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा।
    • इसके बाद स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।

    आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से सहायक लोको पायलट के कुल 18,799 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Railway Group D Vacancy 2025: रेलवे ग्रुप-D भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आ रही नजदीक, 10th पास तुरंत कर लें अप्लाई