Railway Group D Vacancy 2025: रेलवे ग्रुप-D भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आ रही नजदीक, 10th पास तुरंत कर लें अप्लाई
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक है। ऐसे में जो अभ्यर्थी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और रेलवे में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे में ग्रुप D के 32438 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 22 फरवरी 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। तय तिथि के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी। अभ्यर्थी Railway Group D Online Form आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप सीधे फॉर्म भर सकते हैं।
10वीं पास अभ्यर्थी इस भर्ती में ले सकते हैं भाग
नए नियम के मुताबिक आरआरबी ग्रुप डी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का केवल किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से केवल 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 36 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
इन स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं करें अप्लाई
- रेलवे ग्रुप डी भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको CEN 8/24 (Level 1) पर क्लिक करें।
- अब आपको भर्ती से संबंधित अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को पहले अप्लाई में क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- अब अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
.jpg)
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थी कैटेगरी के अनुसार तय शुल्क को अनिवार्य रूप से जमा करें, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जाएंगे। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 500 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी/ एसटी पीएच/ ईबीसी एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।