Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET Exam 2025: आज है रीट एग्जाम फॉर्म भरने का आखिरी मौका, 27 फरवरी को होगी परीक्षा, जानें सब डिटेल

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 09:32 AM (IST)

    जारी सूचना के अनुसार रीट लेवल एक और दो के लिए परीक्षा शुल्क 550 रुपये है। अगर कोई उम्मीदवार दोनों स्तरों के लिए आवेदन करता है तो उसे 750 का शुल्क देना होगा। बता दें कि राजस्थान अध्यापक पात्रत परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा। वहीं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 19 फरवरी 2025 को जारी किए जाएंगे।

    Hero Image
    REET Exam 2025: rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भरें आवेदन फॉर्म

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान अध्यापक पात्रत परीक्षा (REET 2024) फॉर्म भरने का आज, 15 जनवरी, 2025 को आखिरी मौका है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की ओर से आज इस एग्जाम के लिए एप्लीकेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर की ओर से रीट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2024 को शुरू हुई थी, जो कि आज समाप्त हो रही है। परीक्षा के लिए फीस जमा करने का आखिरी अवसर भी आज ही है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे पूरी सावधानी सो आवेन पत्र भरें, क्योंकि एक बार ऑनलाइन आवेदन लॉक होने के बाद अभ्यर्थी के स्तर पर कोई बदलाव करना संभव नहीं होगा।

    Rajasthan Eligibility Examination for Teachers 2025: रीट परीक्षा से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां

    रीट परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी होने की तारीख- 11 दिसंबर 2024

    रीट परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 2025 फॉर्म भरने की शुरुआत-16 दिसंबर 2024

    रीट परीक्षा के लिए आवेदन पत्र फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 15 जनवरी 2025

    रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख-19 फरवरी 2025

    रीट परीक्षा तिथि 2025 का आयोजन- 27 फरवरी 2025

    How to apply for Rajasthan Eligibility Examination for Teachers 2025: रीट एग्जाम के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब, अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक विवरण प्रदान करके स्वयं को पंजीकृत करें। खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र पूरा करें। यहां, महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म की समीक्षा करें और सबमिट करें। भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म डाउनलोड करें

    REET Exam 2025: अब तक मिल चुके हैं 12.29 लाख आवेदन

    राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, मंगलवार शाम तक 12.29 लाख आवेदन मिले हैं। इनमें रीट लेवल वन के लिए 304180, लेवल दो के 826627 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं, दोनों लेवल के के लिए 98031 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ऐसे में, आज यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है।

    REET Exam 2025: 27 फरवरी 2025 को होगी राजस्थान अध्यापक पात्रत परीक्षा

    रीट परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी, 2025 को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। इसके अनुसार, पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 फरवरी, 2025 को शाम 4 बजे जारी किए जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: RPSC Exam Calendar 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानें किस दिन होगी कौन सी परीक्षा