RPSC Exam Calendar 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानें किस दिन होगी कौन सी परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अहम सूचना है। आयोग ने इस वर्ष आयोजित होने वाले एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। साथ ही इसके अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस साल आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। यह आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर रिलीज किया गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (प्रीलिम्स) प्रतियोगी परीक्षा 19 जनवरी, 2025 को कराई जाएगी। वहीं, अगले महीने फरवरी में 2 तारीख को राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विस कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन कंडक्ट कराई जाएगा। इसके अलावा, एग्जाम का फुल शेड्यूल चेक करने के लिए अभ्यर्थी नीचे डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
-19 जनवरी, 2025- को असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (प्रीलिम्स) प्रतियोगी परीक्षा होगी।
- 02 फरवरी, 2025 को राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विस कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन कराया जाएगा।
- 16 फरवरी, 2025 को लाइब्रेरियन ग्रेड-।। (सेकेंडरी एजुकेशन) परीक्षा होगी।
-23 मार्च, 2025- रेवन्यू ऑफिसर ग्रेड सेकेंड एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ग्रेड फिफ्थ एग्जाम होगा।
-20 अप्रैल, 2025-एग्रीकल्चर ऑफिसर परीक्षा 2024 होगी।
- 4 से 6 मई 2025- पीटीआई एंड लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा 2024 कराई जाएगी।
-12 से 16 मई, 2025 सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-2024 12 से 16 मई 2025
होगी।
-12 से 16 मई 2025-असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल ऐजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा संचालित की जाएगी।
-17 मई, 2025- पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा 2024 होगी।
- 1 जून, 2025 असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा-2024 कराई जाएगी।
- 17 और 18 जून, 2025 - राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विस कंबाइंड कॉम्पिटेटिव मेन एग्जामिनेशन होगा।
- 13 जुलाई, 2025 को डिप्टी जेलर प्रतियोगी परीक्षा-2025 का आयोजन किया जाएगा।
RPSC Exam Calendar 2025: राजस्थान प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
राजस्थान प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर, समाचार और अहम लिंक सेक्शन पर जाएं। यहां साल 2025 एग्जाम कैलेंडर शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें। परीक्षा कार्यक्रम की जांच करें। अब परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।
हालांकि, अभ्यर्थी इस बात को न भूलें कि विभिन्न एग्जाम के लिए जारी की गईं, ये सभी तिथियां अस्थायी हैं। इसका आशय है कि इसमे बदलाव हो सकता है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाए रखें। साथ ही इन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड समय परीक्षा से चंद दिन पहले जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही परीक्षा के लिए इसे सेव करके रख सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।