Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC: 28 दिसंबर से शुरू होगी राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा, आरपीएससी ने जारी की एग्जाम डेट

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 09:51 AM (IST)

    आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को 60 मिनट पहले कैंडिडेट्स पर रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन निर्धारित समय पर एग्जाम सेंटर पर उपलब्ध हो जाएं। प्रवेश पत्र 25 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।

    Hero Image
    RPSC Senior Teacher Exam Date 2024: 28 दिसंबर को होगा सोशल साइंस का पेपर Image- freepik

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 की तिथियां घोषित कर दी है। यह परीक्षा 28 से 31 दिसंबर 2024 तक कराई जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 दिसंबर, 2024 को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट और SSO पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र नंबर एवं जन्म दिनांक एंटर करना होगा। इसके बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/news पर जाकर फुल शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सीनियर टीचर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2024 तक कराया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में कंडक्ट कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 5 बजे होगी। परीक्षा के आखिरी दिन यानी कि 31 दिसंबर, 2024 को एग्जाम केवल सिंगल शिफ्ट में ही कराया जाएगा। इस बारे में आयोग के सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी उक्त परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी 21 दिसंबर 2024 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे।

    पहले दिन होगा सोशल साइंस का पेपर

    राजस्थान सीनियर टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए पहले दिन यानी कि 28 दिसंबर, 2024 को सोशल साइंस का पेपर कंडक्ट कराया जाएगा। सेकेंड शिफ्ट में हिंदी की परीक्षा होगी। दूसरे दिन यानी कि 29 दिसंबर, 2024 को साइंस का सब्जेक्ट होगा।

    Rajasthan Senior Teacher Recruitment Exam Date 2024: 5वें विकल्प को भरने के लिए मिलेंगे 10 मिनट अतिरिक्त

    राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।इस संबंध में सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में दी गई है। इस परीक्षा से जुड़ी ज्रूादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    Rajasthan Senior Teacher Recruitment Exam Date 2024: आरपीएससी सीनियर टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम डेट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब,होमपेज पर सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा कार्यक्रम 2024 लिंक पर क्लिक करें। परीक्षा कार्यक्रम स्क्रीन पर दिखाई देगा। परीक्षा कार्यक्रम जांचें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

    यह भी पढ़ें: RPSC Recruitment: राजस्थान में सीनियर टीचर के पदों पर निकली वैकेंसी, हिंदी सहित अन्य विषयों में होगी भर्ती