Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC Recruitment: राजस्थान में सीनियर टीचर के पदों पर निकली वैकेंसी, हिंदी सहित अन्य विषयों में होगी भर्ती

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 01:14 PM (IST)

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु18 साल होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी। आयु सीमा में मिलने वाले छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी।

    Hero Image
    RPSC Senior Teacher Recruitment 2024: 24 जनवरी तक राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती के लिए करें आवेदन

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर के पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग ने यह नियुक्तियां माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https:// rpsc. rajasthan.gov.in/advertisements पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC Senior Teacher Recruitment 2024: इन विषयों में होंगी नियुक्तियां 

    आरपीएससी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 2129 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्तियां 8 विषयों के लिए की जाएगी। इनमें, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान पंजाबी और उर्दू विषय शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म 24 जनवरी, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    RPSC Senior Teacher Recruitment 2024: राजस्थान सीनियर टीचर वैकेंसी डिटेल्स

    हिंदी- 288, अंग्रेजी- 327, गणित- 694, विज्ञान- 350, सामाजिक विज्ञान- 88, संस्कृत 309, पंजाबी- 64, उर्दू- 2

    RPSC Senior Teacher Vacancy 2024: ये हैं राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें

    राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती के लिए आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 24 दिसंबर, 2024

    राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख- 24 जनवरी,2024

    RPSC Senior Teacher Recruitment 2024: राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा। अब, होमपेज पर आरपीएससी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण प्रदान करें। आवेदन पत्र जमा करें। आवश्यक दस्तावेज जमा करें।अब भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।

    इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आंसर-शीट का मूल्यांकन स्केलिंग/ मोडरेशन/ नॉर्मलाइजेशन की पद्धति से किया जाएगा। साथ ही परीक्षा तिथि और स्थान के बारे में उचित समय पर सूचित किया जाएगा। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने में अगर कोई समस्या आती है तो अभ्यर्थियों को रिक्रूटमेंट पोर्टल पर दिए गए हेल्पडेस्क नंबर या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: CAU Recruitment 2024: सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी के पदों पर निकाली भर्ती, जानें सब डिटेल

    comedy show banner
    comedy show banner