Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CAU Recruitment 2024: सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी के पदों पर निकाली भर्ती, जानें सब डिटेल

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 11:29 AM (IST)

    सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी फैकल्टी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वैकेंसी से जुड़ी डिटेल्स को अच्छी तरह से समझ लें और उसके बाद आवेदन करें क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में अगर कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें।

    Hero Image
    CAU Recruitment 2024: सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है।

     जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने (CAU), इम्फाल ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, 107 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट 26 दिसंबर, 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://cau.ac.in/ पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CAU Recruitment 2024: सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी फैकल्टी से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां

    सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी फैकल्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत तिथि- 11 नवंबर, 2024

    सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी फैकल्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 26 दिसंबर, 2024

    सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी फैकल्टी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- cau.ac.in

    CAU Recruitment 2024: सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी वैकेंसी डिटेल्स 

    CAU की ओर से जारी सूचना के अनुसार, प्रोफेसर के 88 और एसोसिएट प्रोफेसर के 19 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। कुल 107 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले यूआर/ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला को कोई फीस नहीं देनी होगी। साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की एज लिमिट 65 साल रखी गई है। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा उम्मीदवारों को आधकिारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

    CAU Imphal Recruitment 2024: सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी फैकल्टी भर्ती के लिए ऐसे करें  ऑनलाइन आवेदन 

    सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी फैकल्टी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cau.ac.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर उपलब्ध फैकल्टी भर्ती लिंक पर क्लिक करें। आवेदन पत्र फॉर्म भरें। निर्धारित शुल्क जमा करें। अब भरे हुए आवेदन पत्र को एक बार अच्छी तरह से चेक करें। अब सबमिट बटर पर एंटर करें। भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

     इससे इतर इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आज, 07 दिसंबर, 2024 से शुरू हो गया है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। उम्मीदवारों को फीस जमा करना होगा। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।  

    यह भी पढ़ें: IIFCL ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकाली भर्ती, 23 दिसंबर तक करें आवेदन, चेक करें अन्य डिटेल्स

    comedy show banner
    comedy show banner