Rajasthan PTET 2025: राजस्थान पीटीईटी आवेदन करने की लास्ट डेट आज, तुरंत कर लें अप्लाई
राजस्थान पीटीईटी 2025 (द्विवर्षीय बीएड पाठ्यक्रम) के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 7 अप्रैल 2025 है। ऐसे में जो छात्र इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। एंट्रेस एग्जाम का आयोजन 15 जून 2025 को करवाया जाना प्रस्तावित है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान राज्य के बी.एड. महाविद्यालयों में द्विवर्षीय बीएड [B.Ed.] पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने की सोच रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से पीटीईटी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज यानी 7 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में जो छात्र किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही VMOU की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर या इस पेज पर दिए सीधे लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
योग्यता एवं मापदंड
2 वर्षीय बीएड प्रोग्राम में प्रवेश के लिए छात्र का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक/ परास्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आरक्षित वर्ग (केवल राज्य के मूल निवासी) के लिए पासिंग पर्सेंटेज 45 प्रतिशत तय किया गया है।
कैसे करें आवेदन
पीटीईटी 2025 के लिए छात्र स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां आवेदन की स्टेप्स एवं आवेदन लिंक दिया जा रहा है जिससे आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।
- राजस्थान पीटीईटी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल ptetvmoukota2025.in पर विजिट करें
- वेबसाइट के होम पेज पर 2 Year Course [B.Ed.] लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद छात्र पहले Fill Application Form पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
2 वर्षीय बीएड प्रोग्राम में आवेदन करने के साथ अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 500 रुपये जमा करना होगा। आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
15 जून को आयोजित होगी परीक्षा
आवेदन करने वाले छात्रों को प्रवेश के लिए परीक्षा में भाग लेना होगा जिसका आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 15 जून 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए जारी कर दिए जाएंगे। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।