Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan NHM Vacancy 2025: राजस्थान एनएचएम में मेडिकल क्षेत्र के 8 हजार रिक्त पदों पर आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 12:01 AM (IST)

    राजस्थान में मेडिकल क्षेत्र के 8256 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 2 अप्रैल से शुरू कर दी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 1 मई 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट SSO पोर्टल या इस पेज पर दिए लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती में चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा।

    Hero Image
    Rajasthan NHM Vacancy 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) एवं राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के विभिन्न संवर्गों के तहत कुल 8256 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 2 अप्रैल से स्टार्ट हो गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 मई 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग्यता एवं मापदंड

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार ग्रेजुएशन/ बीकॉम/ बीएससी/ बीटेक/ बीई/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ 12th/ BAMS/ GNM/ CA/ DML आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    कैसे करें आवेदन

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर लें। इसके अलावा अभ्यर्थी SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करें और इसके बाद सिटीजन एप्स G2C पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करके आवेदन पत्र भर लें। आवेदन करने के बाद उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ सामान्य, ओबीसी (क्रीमीलेयर) से आने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये जमा करना होगा। राजस्थान राज्य के पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), एससी/ एसटी और सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 22 संवर्ग एवं राजस्थान मेडिकल एज्यूकेशन सोसायटी के 07 संवर्ग के तहत कुल 8256 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

     यह भी पढ़ें- RRB ALP New Vacancy 2025: रोजगार समाचार में आरआरबी एएलपी भर्ती का नोटिफिकेशन प्रकाशित, आवेदन 10 अप्रैल से होंगे स्टार्ट