Rajasthan JET Result 2025: राजस्थान जेईटी का रिजल्ट अब 29 जुलाई को होगा जारी, यहां देखें रिजल्ट डाउनलोड करने के स्टेप्स
एसकेआरएयू की ओर से राजस्थान जेईटी का रिजल्ट अब 26 जुलाई के बजाय 29 जुलाई 2025 को जारी किया जाना तय है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो आप आधिकारिक वेबसाइट jetskrau2025.com पर जाकर जल्द ही अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए यहां देखें स्टेप्स।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU) की ओर से जून में राजस्थान ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (Rajasthan JET) परीक्षा का आयोजन किया गया था। यह प्रवेश परीक्षा प्री-पीजी और पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित कराई थी, जिसके परिणाम आज यानी 26 जुलाई को जारी होने थे। लेकिन आधिकारिक अधिसूचना के तहत अब राजस्थान ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा का परिणाम 26 जुलाई के बजाय 29 जुलाई, 2025 को जारी किया जाना तय किया गया है। ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप आधिकारिक वेबसाइट jetskrau2025.com पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
Rajasthan JET Result 2025: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
राजस्थान ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (Rajasthan JET) परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jetskrau2025.com पर जाकर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज JET Pre-PG and PhD लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद निर्धारित केड्रेंशियल का उपयोग करके रिजल्ट डाउनलोड करना होगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद आप भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
इस दिन हुई थी परीक्षा
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 20 जून, 2025 को किया गया था। यह परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1.10 बजे तक आयोजित कराई गई थी।
रिजल्ट में इन चीजों को ध्यान से पढ़ें
आधिकारिक अधिसूचना के तहत अब राजस्थान ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट 29 जुलाई को जारी किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट में अपना नाम, परीक्षा का नाम, रोल नंबर और अंक की जांच अच्छे से कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।