Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Army Agniveer Result 2025 Link: इंडियन आर्मी अग्निवीर रीजन वाइज PDF यहां से करें डाउनलोड

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 09:23 AM (IST)

    इंडियन आर्मी की ओर से कॉमन एंट्रेस टेस्ट/CEE रिजल्ट (Army Agniveer Result 2025) जारी कर दिया गया है। नतीजे ऑनलाइन जारी किये गए हैं किसी भी परीक्षार्थी को पर्सनल रूप से परिणाम की जानकारी नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से रीजन वाइज मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    Army Agniveer Result 2025 यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन आर्मी अग्निवीर कॉमन एंट्रेस एग्जाम (CEE) एग्जाम 2025 में भाग लेने वाले युवाओं को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार था जो आज खत्म हो गया है। इंडियन आर्मी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से नतीजों की घोषणा की गई है। Army Agniveer CEE Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया गया है। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजल्ट इस तरीके से करें चेक

    • इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना है।
    • अब आपको CEE Results से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको जिस भी रीजन की मेरिट लिस्ट डाउनलोड करनी है उसके आगे दिए गए PDF लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब स्क्रीन पर पीडीएफ ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
    • अब अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

    Army Agniveer Result 2025 Link

    फिजिकल के लिए क्या है योग्यता

    लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में फिजिकल टेस्ट में सफलता प्राप्त करनी होगी। इसके लिए उम्मीदवार तैयारियां शुरू कर सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक फिजिकल टेस्ट के लिए रैली भर्ती 8 एवं 9 नवंबर 2025 को प्रस्तावित है।

    फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों की लंबाई, सीने की माप के साथ रनिंग आदि का टेस्ट भी लिया जायेगा। जीडी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों के लिए न्यूनतम लंबाई 169 सेमी और सीने की चौड़ाई 77 सेमी (फुलाव के साथ 82 सेमी) होनी चाहिए। आरक्षित क्षेत्रों से आने वाले उम्मीदवारों को लंबाई एवं सीने की माप में छूट दी गई है। आरक्षित वर्ग की लंबाई आदि की डिटेल नीचे इमेज से प्राप्त कर सकते हैं।

    इन पदों पर होंगी नियुक्तियां

    इस भर्ती के जरिये अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर ट्रेड्समैन (10th), अग्निवीर टेक्नीशियन, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8th), अग्निवीर जीडी (महिला मिलिट्री पुलिस), SOL Tech (NA), हवलदार एजुकेशन (आईटी/ साइबर, Info, Ops, linguist), सिपाही (फार्मा), JCO RT (पंडित, पंडित (गोरखा), ग्रंथी, मौलवी (सुन्नी), मौलवी (सिया), पादरी, buddhist), JCO केटरिंग, Havildar svy auto carto, अग्निवीर (क्लर्क/ SKT), अग्निवीर (क्लर्क/ SKT) पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- LIVE Army Agniveer Result 2025: अग्निवीर परीक्षा का रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स से करें रिजल्ट चेक